आज मनाएंगे जन्माष्टमी, मंदिरों में होगी पूजा, सार्वजनिक आयोजन पर रोक
Publish Date: | Wed, 12 Aug 2020 04:09 AM (IST)
– अष्टमी तिथि मंगलवार से बुधवार तक रहेगी, मंगलवार को भी मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
फोटो 12
छोटी बाजार स्थित राम मंदिर सज धज कर तैयार
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिरों में साज सज्जा के साथ ही विशेष रोशनी की गई है। मंगलवार से शुरु हुआ पंचांग भेद बुधवार तक चलेगा जिसके कारण दो दिन तक जन्माष्टमी मनाई जाएगी। शहर में अधिकांश मंदिरों में बुधवार 12 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। कोरोना वायरस को लेकर इस वर्ष जन्माष्टमी पर सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगे। मंदिरों में समिति के सदस्य व पुजारी पूजन करेंगे वहीं लोग घरों में भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे। बाजारों में त्यौहार के अलग ही धूम देखने को मिलती है। शहर की दुकानों में भगवान के सुंदर वस्त्र के साथ ही झूला व श्रृंगार, पुजा का विशेष सामान मिल रहा है जिसे खरीदने श्रद्धालु बाजार पहुंच रहे हैं।
श्रीराम मंदिर में भी मनेगा जन्मोत्सवः
स्थानीय श्रीराम मंदिर छोटी बाजार में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर को सजाया गया है मंदिर में सभी कार्यक्रम सत्य धर्म मंडल एवं स्वर्णकार समाज के संयुक्त तत्वाधान में मनाया जाएगा। बुधवार रात्रि 12 बजे भगवान का विशेष पूजन कर भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। घंटा, नगाड़े के साथ महाआरती शारीरिक दूरी के साथ की जाएगी। मंडल प्रवक्ता कृष्ण सेठिया ने बताया कि सत्य धर्म मंडल के द्वारा स्थानीय श्रीराम मंदिर को भव्य तोरण द्वारा, रंगीन रोशनी से सजाया गया है। मंदिर में स्थित भगवान के गर्भग्रह को आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी, भगवा ध्वजा से सजाया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन के निर्देश अनुसार जन्म उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी श्रद्वालु भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव अपने-अपने घरों में रहकरहर्षोंउल्लास से मनाएं।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता रद्दः
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता जो दादाजी धूनी वाले मंदिर परिसर चार फाटक पर आयोजित की जाती थी कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दी गई है। इस आशय की सूचना जारी करते हुए समिति के अध्यक्ष सौरभ ठाकुर ने बताया कि समस्त समिति पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण और महामारी से सुरक्षा के लिहाज से हर साल होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता रद्द की जाए एवं सभी कृष्ण भक्तों से समिति यह अपील करती है कि घर पर रहकर ही भगवान का पूजन अर्चन करें, भीड़ न लगाएं सामाजिक दूरी का पालन करें।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे