पर्युषण पर्व आज से होगी, उत्तम धर्म की आराधना
Publish Date: | Sun, 23 Aug 2020 04:07 AM (IST)
छिंदवाड़ा। आत्म आराधना का महान पर्व पर्युषण पर्व का शुभारंभ रविवार से हो रहा है। पर्वाधिराज के प्रथम दिवस उत्तम क्षमा धर्म की आराधना होगी। तारण तरण दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में सुबह श्री चैत्यालय में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। संकट काल के बीच में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पर्युषण पर्व 23 अगस्त से 1 सितंबर तक मनाए जाएंगे। समाज के अध्यक्ष डॉ. उदय कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष वैश्विक महामारी के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नही किया जा रहा है। दैनिक कार्यक्रमों में सुबह 7.30 बजे से भावपूजा 8.15 से प्रवचन और 9.30 बजे से मंदिर विधि का आयोजन छोटी बाजार स्तिथ श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय में होगा। कार्यक्रम के दौरान सिर्फ पंडित वर्ग की उपस्थिति चैत्यालय में रहेगी। सभी कार्यक्रमों का प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव किया जाएगा ।सचिव प्रदीप जैन स्नेही ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हमें विध्वतरत्न समाज पंडित जयचंद जैन के दस धर्मों पर मार्मिक प्रवचनों का लाभ समाज को मिलेगा। जिसका प्रसारण हम जूम के माध्यम से करेंगे। इसी तरह अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी शासन की गाइडलाइन के आधार पर किया जाएगा। प्रचार सचिव तरुण जैन ने बताया कि इस वर्ष बच्चों के साहित्यिक कार्यक्रम भी ऑनलाइन ही होंगे।रविवार को बच्चों की भजन प्रतियोगिता सम्पन्ना होगी। जिसमें नर्सरी से माध्यमिक स्तर तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। संकट काल मे हम सभी समाज बंधु अपने अपने घरों में ही मंदिर विधि करेंगे और प्रवचनों का लाभ लेंगे।
सुकलुढाना में किया गया संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ
छिंदवाड़ा। श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा पिल्ली पटेल के निज निवास सुकलुढाना में फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर 5 सदस्यों ने मिलकर ही गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर संगीतमय सुन्दरकांड का महापाठ किया। जिसमें मुख्य रूप से ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार, अक्षय ठाकुर, प्रदीप भारती, संतोष वंशकार, गुंनु उइके, मेघा उइके उपस्थित रही एवं ग्रुप द्वारा सभी शहर वासियों से अपील की गई है कि कोरोना माहमारी को देखते हुए सभी अपने घरों में रहे कर ही गणेश उत्सव मनाएं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे