Top Story

जिला चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन का प्रदाय

छिन्दवाड़ा:  कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला चिकित्सालय में कोविड आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदाय किया जा रहा है और भोजन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले सभी मरीजों के उपचार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में मीनू के अनुसार मरीजों को उत्तम गुणवत्ता के भोजन की व्यवस्था की गई है। मरीजों को प्रतिदिन प्रात: 7 से 7:30 बजे तक चाय, मूंगफली, भुना हुआ चना और बिस्किट, नाश्ते में प्रात: 8 से 9 बजे तक दूध, अंडा, पोहा, उपमा, दलिया, पराठा व केला, दोपहर के भोजन में दोपहर 12 से एक बजे तक रोटी, चांवल और तुअर दाल, छोले, राजमा, साबुत दाल, दही, रायता, पनीर एवं हरी सब्जी, शाम 4 से 5 बजे तक चाय, बिस्किट व अंकुरित मूंग और रात के भोजन में शाम 7 से रात्रि 8 बजे तक रोटी, चांवल, सब्जी, कस्टर्ड, खीर, सेवईया, पनीर आदि दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कोविड वार्ड के मरीजों को भोजन के मीनू में नींबू का अचार नहीं दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कोविड वार्ड के भोजन के संबंध में की गई शिकायत की जांच के लिये जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को आदेश दिये गये हैं।