अधूरी सड़क, चलना भी हो रहा दूभर
Publish Date: | Wed, 19 Aug 2020 04:11 AM (IST)
खजरी मार्ग का निर्माण लंबे समय से है अटका
फोटो 10
बारिश में समस्या, सात मीटर चौड़ी होना है सड़क
छिंदवाड़ा। खजरी चौक से शिवपुरी तक सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने शुरू तो कराया लेकिन उसकी गति वर्तमान में काफी धीमी है। रिंग रोड के आगे मोठार मार्ग पर निर्माण तो किया गया लेकिन शहर के अंदर रिंग रोड से खजरी चौक तक का निर्माण अभी अटका हुआ है। शहर के अंदर सात मीटर चौड़ा सड़क बनाया जाना है। खजरी में सड़क को चौडा किया गया तथा सीवरेज का कार्य किया गया लेकिन सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया है जबकि अब तक सड़क का कार्य पूर्ण हो जाना था। वर्तमान में इस मार्ग पर बारिश के दौरान चलनादूभर हो रहा है कुछ स्थानों पर तो वाहन कीचड़ में फंस रहे है जिसके कारण वहां से आने जाने वाले लोगों में आक्रोश है। बारिश के देखते हुए सड़क की मरम्मत तो की जानी चाहिए लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया जाता है। स्थानीय निवासी संतोष कैथवास का कहना है बारिश के पहले निर्माण किया जाना था लेकिन लेटलतीफी बरती गई। शराब दुकान के थोड़ा सा आगे तो बहुत ही समस्या है बारिश के समय तो दो-तीन फिट पानी सड़क पर आ जाता है। बारिश रुकने के बाद तो सड़क पर कीचड़ के कारण चलना दूभर हो जाता है।
जिले में कई स्थानों पर हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी, 20 व 21 को विभाग जता रहा संभावना
छिंदवाड़ा। मौसम विभाग ने जिले में बदलने वाले मौसम को लेकर एडवायजरी जारी की है जिसमें यह बताया गया है कि जिले में आने वाले दिनों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। कृषि अनुसंधान केंद्र चंदनगांव के नोडल अधिकारी डॉ. विजय पराडकर ने बताया कि 19 से 23 अगस्त तक के लिए यह एडवायजरी जारी की गई है जिसमें अधिकांश क्षेत्रों में घने बादल रहने तथा 19, 22, 23 को हल्की से मध्यम वर्षा एवं 20 व 21 को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री सेंटीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेंटीग्रेट के मध्य रहने की संभावना है।
– मंगलवार को होती रही हल्की बारिश
मौसम विभाग लगातारे हल्की बारिश की संभावना जता रहा है मंगलवार को जिले में बारिेश दर्ज की गई। सुबह से शाम तक शहर में हल्की बारिश हुई तथा दिन भर मौसम शुष्क बना रहा। अगले पांच दिनों को भी हल्की व भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। इसके साथ ही किसानों के लिए भी सलाह जारी की गई है जिसमें किसानों को बारिश का पानी खेतों में जमा ना होने की सलाह दी गई है।
नागद्वारी कढ़ई का आयोजन, फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ प्रसाद वितरण
छिंदवाड़ा। वार्ड 32 राजपाल चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में नागद्वारी कढ़ई का आयोजन किया गया। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते पूरा आयोजन सीमित व छोटे रूप में किया गया। कोरोना गाईडलाईन के पालन के साथ समिति से जुड़े सदस्यों द्वारा मंदिर में पूजन अर्चना की गई, इस दौरान देश में फैली कोरोना महामारी से जल्द से जल्द मुक्ति हेतु मंत्र जाप के साथ विशेष पूजा की गई। समिति द्वारा कढ़ई पूजन एव महाआरती के पश्चात फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर जाकर प्रसाद का वितरण किया गया, साथ में कोरोना नियमों के पालन के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नि?शुल्क मास्क का वितरित भी किया गया। पूरे आयोजन में मंदिर समिति से जुड़े पिंटू घोरके, सन्नाी चौरसिया, शुभम चौरे एवं अन्य उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे