Top Story

गांव को गंदगी मुक्त करने रासेयो स्वयंसेवकों ने निकाली रैली

Publish Date: | Sat, 15 Aug 2020 04:07 AM (IST)

रैली निकालकर दिया गंदगी मुक्त भारत का संदेश

फोटो- 05

छिंदवाड़ा। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रासेयो स्वयंसेवकों ने अपने अपने गांव में स्वच्छता रैली निकाली एवं गांव को गंदगी मुक्त बनाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने स्लोगन के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने, कचरे को कूडादान में डालने, खुले में शौच ना करने हेतु जागरूक किया। टीम लीडर दिनेश साहू , चंचलेश डेहरिया, केशव डेहरिया, ललित साहू, विक्की उइके, सोहित डेहरिया, विवेक सरयाम, ललित ढाकरिया, राजेन्द्र कहार, सिदरा अंसारी, सुमतिा उइके, प्रदीप डेहरिया, सतीश, बिपिन, मोनू, सुमित, हेमंत, चंद्रप्रकाश, आशीष, कमलकांत, सचिन, मुकुल आदि सहित सभी स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Independence Day
Independence Day

Source