सुबह पूजन होने के साथ समापन हो जाएगा गोटमार मेले का
Publish Date: | Sat, 15 Aug 2020 04:07 AM (IST)
छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष गोटमार मेले पर प्रशासन की सख्ती रहेगी। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल की उपस्थिति में इंदिरा मंगल भवन पांढुर्णा में आयोजित शांति समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए। इस बैठक में आम सहमति से सार्वजनिक रूप ये यह निर्णय लिया गया कि गोटमार मेले के दौरान लगने वाले बाजार और अन्य सभी गतिविधियां स्थगित रहेगी। गोटमार मेले के आयोजन में सावरगांव स्थित राधेश्याम कावले के मकान में झंडे का पूजन होगा और पांच लोग आपसी सहमति से इस झंडे को मा? चंडिका देवी के मंदिर में लाकर चढ़ा देगे तथा मंदिर में सीमित लोगों की उपस्थिति में पूजन और आरती के साथ प्रातः 10 बजे गोटमार मेले का समापन हो जायेगा। पोला का त्यौहार भी सभी लोग स्वेच्छा से घर पर रहकर ही मनाएंगें
……………………………………
आजादी का जश्न 15 अगस्त 1947 को सभी ने मिलकर मनाया
90 वर्षीय कृष्णा गुहा ने कहा नया सवेरा लेकर आई थी आजादी की वह सुबह
फोटो-06
छिंदवाड़ा। जिन्होंने आजादी की सुबह देखी वो बहुत ही भाग्यशाली है नया सवेरा, नई आशाएं लेकर आया था आजादी का वह दिन। 15 अगस्त की वह सुबह देश में अलग ही उर्जा व रोशनी लेकर आया था जो नए भविष्य को लेकर खड़ी थीं। शहर के सुभाष कॉलोनी निवासी कृष्णा गुहा जिनका जन्म हुआ तो हरदा में था लेकिन वर्तमान में अपने पुत्रों के साथ छिंदवाड़ा में रह रहती है। आजादी के समय वह हरदा में ही थी। यादें जरुर धुंधली हो गई है लेकिन आजादी के एक दिन पहले की रात व अगला आजादी का दिन उन्हें अच्छे से याद हैं जिस दिन देश आजाद हुआ वह 15 वर्ष की थी लोगों के चेहरे पर आजादी की खुशी व अगस्त को आजादी का जश्न चारों तरफ देखने को मिला था। 90 वर्षीय कृष्णा गुहा आजादी पहले व बाद की बातें अपने परिवार के लोगों को समय-समय पर बताती है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

