सोयाबीन प्लांट के पास गेहूं से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत
Publish Date: | Wed, 19 Aug 2020 04:10 AM (IST)
चौरई मार्ग पर सोमवार रात की घटना, चंदनवाड़ा से लौट रहे थे मजदूर
फोटो 6
चौरई रोड पर हुआ हादसा
छिंदवाड़ा। चौरई मार्ग पर सोयाबीन प्लांट के समीप सोमवार की रात गेहूं से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार एक हमाल की मौत हो गई जबकि अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से ट्रक में सवार होकर मजदूर चौरई के चंदनवाड़ा ट्रक में गेहूं भरने पहुंचे थे। वापसी में ट्रक सोयाबीन प्लांट के पास पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार एक दर्जन मजदूर व चालक घायल हो गया। सभी को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हादसे में मजदूर सुनील पिता कुसुमलाल धुर्वे निवासी मेढ़कीताल कुंडीपुरा गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
मजदूरों का बीमा, पहली किश्त का करेंगे भुगतान
अनाज व्यापारी संघ की अनूठी पहल, 100 जरुरतमंदों के लिए आगे आएगा संघ
छिंदवाड़ा। अनाज व्यापारी संघ ने कुसमेली मंडी में काम करने वाले जरुरतमंद हमालों व मजदूरों का बीमा कराने में मदद करेगा। संघ द्वारा बीमा के लिए मजदूरों को जागरुक किया जाएगा साथ ही 100 जरुरतमंदों की बीमा की पहली किश्त का भुगतान भी करेगा। मजदूरों का बीमा व उसकी पहली किश्त का भुगतान अपने आप में एक अनोखी पहल है जो इससे पहले कभी मंडियों व अन्य स्थानों पर देखने को नहीं मिली है। संघ द्वारा मंडी में शिविर का भी आयोजन करेगा तथा उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जाएगा। अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि देखने में आता है हमाल काम तो करते हैं लेकिन अपना बीमा नहीं कराते है जिससे कुछ हादसा होने पर हमालों के परिजनों को किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं मिलता है। संघ रियायती दर 250-300 रुपये प्रतिमाह में 1.50 लाख रुपये का बीमा उपलब्ध कराएगा शुरुआती 100 जरुरतमंदों की पहली किश्त सभी व्यापारियों की मदद से संघ द्वारा निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे