Top Story

सिंगोड़ी के सारांश ने किया जिले का नाम रोशन

Publish Date: | Fri, 14 Aug 2020 04:07 AM (IST)

झारखंड के कोडरमा में डिप्टी कलेक्टर बने सारांश जैन

फोटो 5

सारांश जैन को शहरवासियों ने दी बधाई

छिंदवाड़ा, सिंगोड़ी। सिंगोड़ी नगर के निवासी निवासी सारांश जैन ने नगर ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। सारांश का चयन झारखंड में डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। इस खबर की जानकारी मिलते ही जैन समाज और उनके परिवार सहित नगरवासियों ने सारांश जैन का जिन मंदिर के सामने तिलक लगाकर मुंह मीठा कर स्वागत वंदन किया। ज्ञात है कि एक छोटे से ग्राम सिंगोड़ी निवासी राजेश उर्फ राजा जैन और किरण जैन के सुपुत्र सारांश जैन ने विगत दिनों झारखंड पीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर छिंदवाड़ा जिले का नाम रोशन किया। इनके शुभचिंतकों में इसे लेकर खुशी है। सारांश जैन गुरुवार को अपने निज निवास सिंगोड़ी से डिप्टी कलेक्टर के तौर पर कोडरमा जिले में पदभार ग्रहण करने के लिए रवाना हुए। इस दौरान ग्राम के जैन मंदिर में पूजा अर्चना करवाकर सारांश का फूल मालाओं से स्वागत करके उन्हें बधाई प्रेषित की और सभी वरिष्ठजनों द्वारा उन्हें आशीर्वाद दिया गया। सारांश ने समस्त समाज के वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लिया और इस खूबसूरत स्वागत समारोह के लिए सभी उपस्तिथ लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी लोगों द्वारा जो ये स्नेह और प्यार सम्मान मुझे आज मिला है यह दिन और समय मैं कभी नहीं भूल सकता। मेरे कार्यक्षेत्र में मुझे अच्छा कार्य करने के लिए सभी ने मुझे अनेक तरीकों से प्रेरित किया है और मैं हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा। सारांश ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए एक लक्ष्य को बनाना पड़ता है तभी कुछ हासिल होता है। इस अवसर पर ग्राम पटेल मनोज सिंघई के द्वारा सारांश जैन के डिप्टी कलेक्टर बनने पर बधाई देते हुए इन्हें समाज और ग्राम का गौरव बताया और शुभकामनाएं देते हुए निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़ने की कामना की।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source