राजीव भवन में होगा ध्वजारोहण
Publish Date: | Fri, 14 Aug 2020 04:07 AM (IST)
छिंदवाड़ा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजीव भवन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्ना किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित विभिन्ना विभाग एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सदस्य व आम नागरिक बंधु उपस्थित रहेंगे।
श्री तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर के पांच सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण किया जाता रहा है परंतु वर्तमान में कोविड19 कोरोना संक्रमण काल के चलते सार्वजनिक स्थलों पर शासन के निर्देशानुसार सुरक्षा की दृष्टि से सामाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर कुछ कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। जिसके अंतर्गत जिला कांग्रेस द्वारा केवल जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के समक्ष ही 15 अगस्त की सुबह 7ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
नई शिक्षा नीति पर हुई ऑनलाइन परिचर्चा
3
सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट एवं मातृभाषा उन्नायन समिति का सफल आयोजन
छिंदवाड़ा। नई शिक्षा नीति देश के भावी भविष्य को रोजगार परक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने वाली है। उक्त उदगार सह संचालक लोक शिक्षण विभाग भोपाल के डॉ. महेश जैन ने सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट एवं मातृभाषा उन्नायन संस्थान द्वारा आयोजित नई शिक्षा नीति के शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक अवदान को परिलक्षित करती वैश्विक फलक पर साहित्यिक विमर्श की साप्ताहिक श्रृंखला रसानुभूति के तहत तीसरी परिचर्चा के दौरान सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन ने कहा कि परिचर्चा से नई शिक्षा नीति का विस्तार से स्वरूप समझ में आया जिसके अंतर्गत विद्यार्थी एक अध्ययन कार्य करते हुए अनेकों विधाओं में पारंगत हो सकता है। यह नई शिक्षा नीति संपूर्ण भारत के लिए लाभ दायक सिद्ध होगी। परिचर्चा का शुभारंभ पं. समकित शास्त्री खनियाधाना के मंगलाचरण से हुआ। इस तृतीय परिचर्चा का विषय वर्तमान नई शिक्षा नीति और उसका धार्मिक शिक्षा एवं संस्थानों पर पढ़ने वाले प्रभाव था। जिसमें अनेक विद्वानों और साहित्यकारों द्वारा जिज्ञासायें व्यक्त की। जिनका समुचित समाधान आमंत्रित विद्वान् मुख्य वक्ता शिक्षाविद् डॉ.महेशकुमार जैन सह संचालक, लोक शिक्षण, भोपाल ने दिया।
सभा की अध्यक्षता करते हुए सुनील सराफ सागर ने कहा कि शिक्षा जगत के लिए ऐसी परिचर्चा बहुत ही आवश्यक है जो सारगर्भित रही। परिचर्चा का सफल संचालन अंकुर जैन शास्त्री एंकर कम एडिटर दूरदर्शन भोपाल एवं चैतन्य शास्त्री जीपीटीएल अहमदाबाद ने किया। आभार- प्रदर्शन करते हुए डॉ. अर्पण जैन अविचल एवं भावना शर्मा ने सभी अतिथियों सहित मीडिया जगत का आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी सचिन मोदी एवं प्रद्युम्न फौजदार ने कहा कि परिचर्चा के मुख्य संयोजक गणतंत्र जैन ओजस्वी एवं संजय शास्त्री सर्वोदय अहिंसा का शिक्षा जगत के लिए प्रयास सार्थक रहा।
परिचर्चा में धीरेन्द्र चतुर्वेदी ए.डी. शिक्षा,मध्यप्रदेश के अतिरिक्त मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी, शोधार्थी, शिक्षा शास्त्री, शिक्षाविद् सहित विद्धवतगण पं.राजकुमार शास्त्री उदयपुर, ऋषभ शास्त्री छिंदवाड़ा, अजित शास्त्री अलवर, डॉ. महेंद्र मुकुर मुंबई, विजय जैन अहमदाबाद, मनोज मधुर, डॉ. मनीष जैन मेरठ, निलय जैन आगरा, निपुण जैन भोपाल, अमोल जैन हिंगोली, डॉ.सुमत जैन उदयपुर, डॉ. श्रेयांस जैन जबलपुर, नीना जोशी, नरेंद्रपाल जैन, भावना शर्मा, नीतेश गुप्ता आदि अनेक साथी उपस्थित रहे।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे