दिगंबर मुनियों का किया गुणगान
Publish Date: | Sun, 02 Aug 2020 04:07 AM (IST)
फोटो 7
ई रक्षाबंधन पर्व शिविर का हुआ शुभारंभ
छिंदवाड़ा। शनिवार को श्री नंदीश्वर दिगंबर जैन विद्यापीठ एवं सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट के जिन शासन सेवकों के साथ बड़ी संख्या में श्रावक, श्राविकाओं ने वीतरागी देव, निर्ग्रन्थ दिगंबर जैन महामुनिराजों एवं दयामय मां जिनवाणी की पूजन से तीन दिवसीय ई रक्षाबंधन पर्व शिविर का भव्य शुभारंभ बाल ब्रह्मचारी पं. रविंद्र आत्मन, डॉ. हुकुमचंद भारिल्ल, बाल ब्रह्मचारी पं.सुमत प्रकाश जैन, पं. श्रेणिक जैन के साथ विशेष उपस्थिति में किया गया। शिविर के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि ई शिविर के सारथी बनने का सौभाग्य केवलचंद, कैलाश चंद्र, नरेश कुमार, विजय कुमार जैन बजाज परिवार बाड़ी रायसेन को प्राप्त हुआ। ध्वजारोहण निहालचंद घेवरचंद जैन परिवार जयपुर द्वारा किया गया। शिविर मंडप का उदघाटन सुनील कुमार शास्त्री संचित शास्त्री सराफ परिवार मुरार ग्वालियर द्वारा किया गया एवं जिनवाणी विराजमान करने का सौभाग्य चक्रेश कुमार,अशोक कुमार,सुशील कुमार मुन्नाा भाई बजाज परिवार को मिला।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे