बकरीद पर मस्जिदों की जगह घरों में पढ़ी गई नमाज
Publish Date: | Sun, 02 Aug 2020 04:07 AM (IST)
दमुआ। क्षेत्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कोरोना महामारी के चलते कुर्बानी क़ा त्यौहार ईद पूरी अकीदत से मनाया। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के चलते लोगों ने घरों में ही नमाज पढ़कर त्योहार मनाया। क्षेत्र में दमुआ, माइनर्स, हनुमान दफाई, राखिकोल, नंदन, तानसी, घोरावाड़ी, सभी जगह लोगों ने मस्जिदों की जगह घरों में ईद की नमाज अता की। मदीना मस्जिद के सदर आरिफ खान ने बताया प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार इस बार हर जगह की मस्जिदों में पांच लोगों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद की नमाज पढ़ी। इस्लामिक मान्यता के अनुसार यह पर्व हजरत इब्राहिम और उनके बेटे हजरत इस्माइल की अल्लाह के प्रति निष्ठा और समर्पण से जुड़ा है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे