Top Story

यूरिया, खाद के संकट से जूझते किसान भूले फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम

Publish Date: | Thu, 13 Aug 2020 04:07 AM (IST)

फोटो 2

सहकारी समिति में उमड़ी भीड़, फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों की उड़ी धज्जियां

दमुआ। यूरिया, खाद की किल्लत से जूझते किसानों ने दमुआ सहकारी समिति के कार्यालय में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। समिति के कर्मचारी और कृषि विस्तार अधिकारी ने उन्हें शारिरिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी, लेकिन अपनी फसल को बचाने के फेर में किसान इस कदर आपाधापी में थे कि उन्होंने यूरिया खाद लेने के लिए शारीरिक दूरी के नियमों को ताक पर रख दिया। दमुआ और आसपास के किसान के अलावा छिंदीकामथ, नवेगांव और घाना तक के गैर समिति सदस्य किसान यूरिया खाद की नगदी खरीदी के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित के दमुआ कार्यालय पर पहुंचे थे। समिति के सबसे वरिष्ठ कर्मचारी रामकृपाल आठनकर खाद वितरण का काम यहां देख रहे हैं। खाद के संकट को देखते हुए आज यहां प्रशासन ने कृषि विस्तार अधिकारी देवव्रत उइके की मौजूदगी में किसानों को खाद बितरण की व्यवस्था बनाई। दरअसल इस समिति को आवंटित यूरिया खाद का 30 प्रतिशत समिति सोमवार ही नगद वितरित कर चुकी थी। अब 70 फीसद खाद उन किसानों को वितरित किया जाना था जो समिति के सदस्य किसान हैं, लेकिन खाद के संकट से परेशान किसानों के लिए समिति और प्रशासन ने नई व्यवस्था की। कृषि विस्तार अधिकारी देवव्रत उइके ने बताया कि वे एसएडीओ के निर्देश पर किसानों को खाद मुहैया कराने के लिए यहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया फिलहाल फसल बचाने के लिए किसानों को पावती और आधारकार्ड पर नगद खाद उपलब्ध कराई जा रही है। उधर किसानों की भीड़ में शामिल बातरी के बकरसिंग कांगला के बातू, नांदना के उमराव बेलवंशी, घाना के सूरज नर्‌रे ने बताया कि इस समय फसल के लिए खाद बेहद जरूरी है। समिति की ओर से खाद का वितरण भी हुआ है लेकिन आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम है जिसके चलते किसानों में खाद की खरीदारी के लिए मशक्कत शुरू हो गई है।

इनका कहना है

कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति से समिति को आवंटित खाद के 30 प्रतिशत नगदी बेचे जाने के अलावा आज फिर 100 बोरियों की नगद बिक्री की व्यवस्था की गई है।खाद की मांग को देखते हुए आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं।

देवव्रत उइके, कृषि विस्तार अधिकारी जुन्नाारदेव

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source