जिले में हुई अतिवृष्टि पर सांसद ने चिंता जताई
Publish Date: | Sun, 30 Aug 2020 04:12 AM (IST)
मौसम सामान्य होने पर जिले का हवाई दौरा करेंगे
छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ ने विगत 48 घंटे से जिले में जारी बारिश पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन सहित कांग्रेस के सभी संगठनों से जिले के संवेदनशील स्थानों पर त्वरित व युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। गत गुरूवार की शाम से जारी इस भीषण बारिश से समूचा जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगभग 48 घंटों तक जिले में हुई 13 इंच की बारिश ने लगभग 60 प्रतिशत से अधिक कृषि क्षेत्रों में खरीफ की फसलों सहित अन्य बेलवर्गीय फसल व सब्जियों के साथ ही जानमाल की क्षति भी हुई है। श्री नाथ ने कलेक्टर से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर से हुई चर्चा के दौरान सांसद ने अतिवृष्टि से हुई जान माल की हानि के साथ ही क्षतिग्रस्त फसलों, मृतकों की संख्या, पशुधन की हानि के साथ ही साथ बारिश में ढहे मकान, पुल पुलिया एवं विभिन्ना मार्गो पर क्षतिग्रस्त हुए अन्य भवनों स्थलों की जानकारी का प्रशासन से ब्यौरा मांगा। सांसद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र प्रेषित कर बारिश पीड़ित कृषकों एवं परिवारों को सहायता उपलब्ध कराएंगे। साथ ही मौसम के सामान्य होते ही अपने संसदीय क्षेत्र का हेलिकाप्टर द्वारा सघन दौरा कर वास्तविक हानि का आंकलन करने के साथ ही प्रभावित कृषकों से चर्चा भी करेंगे।
अमरवाड़ा विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा में लगातार दो दिनों से तूफानी बारिश के चलते किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिसको देखते हुए अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर तुरंत ग्रामीणों और किसानों के हुए नुकसान का त्वरित सर्वे और आकलन करा कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। विदित हो कि लगातार दो दिनों से बारिश के चलते अमरवाड़ा क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में फसल को काफी नुकसान हुआ है। कई जगह की फसल पानी में बह गई है,जिसके कारण किसान खासा परेशान और हताहत है।
पातालकोट मार्ग पर पहाड़ी खिसली, मार्ग बंद
फोटो- 13लगातार बारिश से मार्ग हुआ बंद
छिंदवाड़ा। लगातार बारिश के कारण सड़क बंद होने की शिकायतें चारों तरफ से आ रही है। शनिवार को तामिया में पातालकोट मार्ग पर सड़क किनारे पहाड़ी खिसलने से मार्ग अवरुद्व हो गया। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण सड़क भी बह गई है। इस घटना के बाद पातालकोट के रातेड़, चिमटीपुर तथा कारेआम गांव से संपर्क टूट गया है। इन गांवों में तकरीबन 200 परिवार रहते हैं। शाम तक इस मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य शुरू नहीं किया गया था।
बजरंगियों ने गोवंश से भरे वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंपा
छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय बजरंग दल एवं अन्य संगठन ने मिलकर गोवंश से भरे वाहन को पकड़कर बिछुआ पुलिस को सौंपा है। राष्ट्रीय बजरंग दल बिछुआ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि तीन बजे सूचना के बाद 407 वाहन का पीछा किया गया लगभग 4 बजे ट्रक का पकड़ने में सफलता मिली। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए ट्रक को पुलिस को सौंप दिया गया है। ट्रक के पीछे डाले में क्रूरता पूर्वक 22 गोवंश भरे हुए थे। बारिश का फायदा उठाते हुए गोवंश की तस्करी की जा रही थी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बारिश के दौरान वाहन का पीछा कर उसे पकड़ा। पुलिस ने मामला कायम किया है गोवंश को गोशाला में भेजा गया है। इस कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, बिट्टू मिनोटे, पवन मरकाम सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे