Top Story

48 घंटे की लगातार बारिश से छिंदवाड़ा पानी-पानी, लगातार जारी है बारिश का दौर

Publish Date: | Sun, 30 Aug 2020 04:12 AM (IST)

छिंदवाड़ा। गुरुवार की रात 10 बजे शुरु हुई बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले 48 घंटे की बारिश ने जिले को टापू बना दिया है चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। शुक्रवार की रात भर बारिश के कारण जिले की प्रमुख नदियां लगातार उफान पर बनी हुई है नदियों के आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया है निचले क्षेत्रों के गांवों को खाली कराने का कार्य प्रशासन कर रहा है। पेंच व कुलबहरा नदी अपना उग्र रूप लगातार दिखा रही है। पेंच नदी उफान पर होने के कारण पिछले 24 घंटे से नरसिंहपुर मार्ग स्थित सिंगोडी का पेंच पुल उफान पर बना हुआ है। शुनिवार को कुलबहरा नदी भी उफान पर देखी गई शहर में नागपुर मार्ग पर स्थित कुलबहरा नदी पुल कुछ ही फिट खाली रहा था, लेकिन नदी के आसपास के घरों में पानी भर गया जिन्हें जिला प्रशासन ने खाली कराया है। भारी बारिश के साथ ही जिले भर में कई स्थानों पर बिजली सप्लाई प्रभावित रही वहीं बीएसएनएल की सेवा भी कई घंटोंतक शनिवार को बाधित रही। बारिश के दौरान अधिकारियों से संपर्क के दौरान उनके शासकीय नंबरों पर फोन नहीं लग पा रहा था।

– माचागोरा से लगातार छोड़ रहे पानी, कई गांवों को कराया खाली

पेंच नदी में लगातार पानी आने से माचागोरा जलाशय का पानी लगातार बढ़ रहा था। जिसके कारण सिंचाई विभाग को माचागोरा जलाशय के सभी आठ गेट खोलने पड़ गए। शुक्रवार की सुबह 4 गेट खोले गए तथा दोपहर तक पूरे आठ गेट खोल दिए गए। माचागोरा बांध के आठ गेट खोले जाने के कारण सात हजार क्यूबिक मीटर पानी प्रति सेंकड छोड़ा जा रहा था। शुक्रवार रात को चौरई के ग्राम आमटा तथा बंधी गांव को पूरा खाली करा दिया गया आमटा में करीब डेढ़ सौ परिवार तथा बंधी के करीब 50 परिवारों को स्कूल में शिफ्ट किया गया। जिला प्रशासन ने चौरई व चांद के समीप की निचली क्षेत्रों की कई बस्तियों को खाली कराया गया। चांद के बेलगांव, लोनीकला, कौआखेड़ा के अलावा पालरी, झिलमिली कीनिचली बस्तियों को खाली कराया गया। शुक्रवार की रात लोगों में माचागोरा जलाशय में दरार आने की अफवाह भी फैल गई थी जिसे प्रशासन ने सिर्फ अफवाह बताकर लोगों को समझाईश दी थी।

– बिजली सप्लाई रही प्रभावित

लगातार बारिश के कारण बिजली व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित रही है। शहरी क्षेत्र में भी शुक्रवार की रात गई बिजली शनिवार की दोपहर तक बहाल नहीं हो पाई। चौरई, अमरवाड़ा तथा तामिया के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बंद हो गई। तामिया के चावलपानी, छिंदी व बम्हनी में 24 घंटे से ज्यादा समय तब बिजली बंद रहेने से लोग परेशान होते रहे। चौरई मेंमाचागोरा व आसपास के क्षेत्रों में भी शुक्रवार को रात भर बिजली बंद रही। बीएसएनएल का नेटवर्क शुक्रवार की रात से शनिवार की दोपहर तक प्रभावित रहा शहर में भी नेटवर्क के बंद होने से लोग परेशान होते रहे। कई स्थानों में तो बीएसएनएल का नेटवर्क शनिवार की शाम तक बहाल नहीं हो पाया।

– 24 घंटे में पौने तीन इंच बारिश

शनिवार को बारिश की गति काफी कम थी दोपहर के बाद बारिश धीमी हो गई लेकिन शुक्रवार को बारिश लगातार तेज रही जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गए। छिंदवाड़ा शहर में 36 घंटों के दौरान आठ इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुक्रवार की आठ बजे तक 70 मिमी एवं शुक्रवार सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक 130 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में भी 24 घंटे में पौने तीन इंच बारिश दर्ज की गई है जिसमें सबसे ज्यादा बारिश हर्रई में साढ़े पांच इंच बारिश दर्ज की गई है।

– बह गई सड़क, कट गया संपर्कशुक्रवार को हुई लगातार बारिश के कारण जिले की सड़कों को भी नुकसान हुआ है, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे है। अमरवाड़ा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम धनौरा से बिछुआ मार्ग पर पुलिया की सड़क बह गई जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो गया। ऐसे ही शनिवार को छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मार्ग सड़क बह जाने के कारण बंद हो गया। हर्रई के आगे सिंहपुर के समीप धुबघट पुल के समीप सड़क बह गई यह क्षेत्र नरसिंहपुर में आता है।

इनका कहना है

निचली बस्तियों का दौरा किया है, जहां भी जल भराव की स्थिति है, वहां पानी निकलवाया जाएगा। बारिश रुकने के बाद स्थिति सामान्य होगी।

हिमांशु सिंह, कमिश्नर नगर निगम

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source