अभिभावकों की मांग पर नहीं हुआ अमल
Publish Date: | Sat, 01 Aug 2020 04:13 AM (IST)
निजी स्कूल बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित कर फीस के लिए बना रहे दबाव
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश अभिभावक संघ और प्राइवेट स्कूल संचालकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसमें अभिभावक संघ फीस माफी को लेकर और ऑनलाइन क्लास से आपत्ति को लेकर प्रशासन तथा नेताओं को ज्ञापन सौंप चुका है। मध्यस्थता कराते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन कर विवाद सुलझाने का कार्य व समन्वय किया जाना था। आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की बैठक का न्योता नहीं दिया गया है। नगर अध्यक्ष रोहित मालवी ने बताया कि इससे साफ जाहिर होता है कि कुछ प्राइवेट सीबीएसई के स्कूल अभिभावकों की कोई भी बात सुनने को भी तैयार नहीं है। एक तरफा निर्णय चाहते हैं जिससे उन स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं के अभिभावक आक्रोश में हैं। इसका परिणाम आगामी समय में प्राइवेट स्कूलों को भुगतना पड़ सकता है।यदि हमारी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो संघ बहुत-बहुत आयोजन आगामी समय में करेगा। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन, नगर अध्यक्ष रोहित मालवी, मनीष जैन, अजय साहू, सपन जैन, निशिकांत दुबे, राजेश मालवीय, जय शर्मा, महेंद्र आर्य, मुकेश जैन, हरिश वांधे, माखन राय, राजकुमार शर्मा, सपन जैन आदि अभिभावकों ने चेतावनी दी है। अभिभावक संघ ने बताया की कोरोना काल में लॉकडाउन और अन्य समस्याओ की वजह से बनी आर्थिक परेशनियों के चलते कई बच्चों के पेरेंट्स ट्यूशन फीस नहीं दे पा रहे है, इसकी वजह से कई बच्चों को स्कुलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित किया जा रहा है। बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस वाले ग्रुप से रिमूव कर फीस के लिए दबाव बना कर प्रताड़ित किया जा रहा है। बच्चों को पढ़ाई से वंचित किया जाना उनके शिक्षा के अधिकार का हन्नान है और सरासर गलत है, स्कूल ट्यूशन फीस नहीं देने की वजह से किसी भी बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित नहीं कर सकते है। इस बात को लेकर संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और तत्काल रिमूव किए गए बच्चों को फिर से ग्रुप में जोड़े जाने और ऐसा करने वाले सभी निजी स्कूलों पर सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे