निराश होकर लौट रहे युवा, नहीं मिल रहा लोन
Publish Date: | Sat, 01 Aug 2020 04:13 AM (IST)
फोटो 3
जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय
छिंदवाड़ा। एक ओर कोरोना महामारी के कारण रोजगार और व्यवसाय पर संकट गहरा गया है, ऐसे में बेरोजगार हो रहे युवा जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय पहुंच रहे हैं तो उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस साल प्रदेश सरकार की दो महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी और मुख्यमंत्री और स्वरोजगार योजना के लिए लक्ष्य ही नहीं आया है, जिसके कारण नया व्यवसाय और कारोबार शुरू करने की चाह रखने वाले युवाओं को निराश होना पड़ रहा है। विडंबना ये है कि पिछले साल दोनों योजनाओं के तहत लक्ष्य से ज्यादा हितग्राहियों को लोन मिला था, लेकिन उसमें भी सब्सिडी नहीं मिलने के कारण वो हितग्राही बैंक डिफाल्टर हो रहे हैं। जब इस बारे में प्रभारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सब्सिडी की रकम जारी हो रही है, साथ ही जैसे ही नया टारगेट आता है, युवाओं को लोन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
लक्ष्य से ज्यादा मिला लोन
पिछले साल की बात करें तो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 460 का लक्ष्य मिला था, जबकि 595 प्रकरण स्वीकृत हुए थे, इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 36 के मुकाबले 37 प्रकरण स्वीकृत हुए थे, लेकिन अभी भी कई हितग्राहियों के खाते में रकम नहीं आई है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दस लाख तक का लोन मिलता है, जिसमें 15 फीसदी सब्सिडी मिलती है, वहीं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत दस लाख से दो करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है,वर्तमान दौर में जिन युवाओं की नौकरी लॉकडाउन के कारण गई है, वो नया कारोबार करने के लिए इस योजना के तहत लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण अब देखना होगा कि आखिर कब तक उनके प्रकरण स्वीकृत होते हैं।
वर्जन…
इस साल का लक्ष्य हमारे पास नहीं आया है, जैसे ही लक्ष्य आएगा लोन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर पिछले साल की सब्सिडी की रकम भी जारी होना शुरू हो गई है।
आर. एस. उइके, प्रभारी महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे