Top Story

महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरुक

Publish Date: | Sun, 23 Aug 2020 04:07 AM (IST)

फोटो 9

घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 से अवगत हुई ग्रामीण महिलाएं

छिंदवाड़ा। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर पर नहीं पहुंचने के कारण मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, इस हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया के निर्देशन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ए के गोयल, एवं विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत थवरी कला के लीगल ऐड क्लिनिक में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत महिलाओं को मिलने वाली सेवाओं, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से , वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं, नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मुलन के लिए विधिक सेवाएं, गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं, नालसा कानूनी जागरूकता, नालसा लोक अदालत योजना, विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा,आदि की जानकारी दी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के पाम्पलेट ग्रामीण जनों को दी।

अब तक 4 लाख से ज्यादा पौधे रोपे

छिंदवाड़ा। जिले में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दृष्टि से बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा मनरेगा की घटक योजना नैनो आर्चर्ड योजना के अंतर्गत जिले में जारी वित्तीय वर्ष में 79.58 करोड़ रुपये की लागत से 9 हजार 216 कार्य स्वीकृत किए गए हैं तथा अभी तक एक करोड़ 77 लाख 10 हजार रुपये की लागत से 7 हजार 435 कार्य प्रारंभ किए गए हैं। इन कार्यों के माध्यम से 4 लाख 48 हजार 520 पौधों का रोपण किया जा चुका है।

श्री नागेश ने बताया कि नैनो आर्चर्ड योजना के अंतर्गत म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से गठित किए गए स्व-सहायता समूहों के सदस्यों के खेतों व बाड़ी में आम, आंवला, कटहल, नीबू, अमरूद आदि फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है ताकि इन पौधों के बड़े होने पर फलों से अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके । योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही द्वारा 50-50 पौधे रोपित किये जा रहे हैं जिनके संरक्षण व संवर्धन का दायित्व भी उनके ऊपर रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले के विकासखंड अमरवाड़ा में 855 कार्यो के लिये 6 करोड़ 84 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अभी तक 813 कार्यो पर 14 लाख 4 हजार रूपये व्यय कर 40 हजार 650 पौधों का रोपण किया जा चुका है। विकासखंड बिछुआ में 750 कार्यो के लिये 6 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अभी तक 467 कार्यो पर 13 लाख 93 हजार रुपये व्यय कर 32 हजार 420 पौधों का रोपण किया जा चुका है । विकासखंड चौरई में 967 कार्यो के लिये 7 करोड़ 73 लाख 60 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अभी तक 765 कार्यो पर 20 लाख 81 हजार रूपये व्यय कर 48 हजार 350 पौधों का रोपण किया जा चुका है । विकासखंड छिन्दवाड़ा में 855 कार्यो के लिये 6 करोड़ 84 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अभी तक 855 कार्यो पर 22 लाख 54 हजार रुपये व्यय कर 42 हजार 750 पौधों का रोपण किया जा चुका है। विकासखंड हर्रई में एक हजार 9 कार्यों के लिए 8 करोड़ 7 लाख 20 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अभी तक 943 कार्यो पर 27 लाख 40 हजार रूपये व्यय कर 50 हजार 450 पौधों का रोपण किया जा चुका है। इसी प्रकार विकासखंड जुन्नाारदेव में एक हजार 646 कार्यो के लिये 13 करोड़ 17 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अभी तक एक हजार 103 कार्यो पर 12 लाख 58 हजार रूपये व्यय कर 82 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। विकासखंड मोहखेड़ में 724 कार्यो के लिए 6 करोड़ 8 लाख 20 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से अभी तक 724 कार्यो पर 20 लाख 2 हजार रुपये व्यय कर 36 हजार 200 पौधों का रोपण किया जा चुका है। विकासखंड पांढुर्णा में 576 कार्यो के लिये 4 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अभी तक 205 कार्यो पर 4 लाख 71 हजार रूपये व्यय कर 10 हजार 250 पौधों का रोपण किया जा चुका है । विकासखंड परासिया में 248 कार्यो के लिये 7 करोड़ 61 लाख 60 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अभी तक 248 कार्यो पर 4 लाख 12 हजार रूपये व्यय कर 26 हजार 150 पौधों का रोपण किया जा चुका है । विकासखंड सौंसर में 333 कार्यो के लिये 2 करोड़ 65 लाख 90 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अभी तक 333 कार्यो पर 12 लाख 73 हजार रुपये व्यय कर 16 हजार 650 पौधों का रोपण किया जा चुका है। विकासखंड तामिया में एक हजार 253 कार्यो के लिये 10 करोड़ 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अभी तक 979 कार्यो पर 24 लाख 22 हजार रूपये व्यय कर 62 हजार 650 पौधों का रोपण किया जा चुका है।

जिले में अभी तक 757.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 757.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 619.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 24 घंटों के दौरान 49.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे तक दौरान तहसील छिंदवाड़ा में 27, मोहखेड़ में 88.4, तामिया में 45, अमरवाड़ा में 23.2, चौरई में 55.3, हर्रई में 73, सौंसर में 23, पांढुर्णा में 31.6, बिछुआ में 59.4, परासिया में 26.2, जुन्नाारदेव में 79.4, चांद में 25.3 और उमरेठ में 90.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाडा में 621.3, मोहखेड में 798.2, तामिया में 802, अमरवाड़ा में 839.8, चौरई में 949.4, हर्रई में 558, सौंसर में 729.7, पांढुर्णा में 727.2, बिछुआ में 722.2, परासिया में 767.8, जुन्नाारदेव में 986.4, चांद में 651 और उमरेठ में 688.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source