Top Story

बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, नरसिंहपुर और सौंसर से संपर्क टूटा

Publish Date: | Sat, 29 Aug 2020 04:09 AM (IST)

छिंदवाड़ा। जिले में गुरुवार रात से तेज हवाओं के साथ बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ। वो शुक्रवार को दिन भर नहीं रुका। भारी बारिश के कारण छिंदवाड़ा नरसिंहपुर एनएच 547 पर सिंगोड़ी के पास पेंच नदी पर स्थित पुल पर पानी उफान पर आ गया। जिसके कारण सिंगोड़ी और नरसिंहपुर का छिंदवाड़ा से संपर्क टूट गया। वहीं छिंदवाड़ा सौंसर मार्ग पर गहरानाला पुल उफान पर होने के कारण सौंसर से भी जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया। वहीं भारी बारिश के कारण चौरई स्थित माचागोरा डैम के आठों गेट खोल दिए गए। कन्हरगांव डैम भी पूरे उफान पर है। साथ ही छिंदवाड़ा, चांद चौरई उमरानाला ब्लाक में मक्के की फसल भी बारिश में बर्बाद हो गई। इस दौरान नगर निगम की तैयारियों की पोल खुल गई। चारफाटक स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर पानी में डूब गया। वहीं लालबाग, कालीबाड़ी हिल्स जैसे क्षेत्र में भी पानी भर गया। भारी बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी स्थिति काफी चिंताजनक बन गई। ताज्जुब की बात ये है कि प्रशासन ने भारी बारिश की तैयारी से निपटने के लिए कई स्तर पर तैयारियां की, लेकिन बारिश में ये तैयारी कहीं नजर नहीं आई। हालत ये रही कि पानी निकासी के लिए नगर निगम का अमला तक सक्रिय नहीं हुआ। जिले के माचागोरा सिंगोड़ी, फुलेरा, तुर्की खापा, उमरेठ, कन्हरगांव, अम्बामाली, चौरई ब्लाक के अनेकों गांवों के बुरे हाल हैं।

कालीरात नदी उफान पर है, पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। परासिया में लगातार हो रही बारिश से पिपरिया रोड रेलवे पुल पर पानी भर गया। जिससे आवागमन बंद हो गया। लोगों के मकानों में पानी घुसने से सामान बह गया। लोगों को सुरक्षति दूसरे स्थान पहुचाया गया। कन्हरगांव डैम खतरे के निशान के ऊपर तक भर गया। 714 मीटर इसकी क्षमता है, लेकिन 4-5 ?ीट ऊपर से पानी बह रहा है।

रहवासी कॉलोनी में भर रहा बारिश का पानी

छिंदवाड़ा शहर के बीचों बीच स्थित काली बड़ी हिल्स कॉलोनी में बारिश का पानी भर रहा है। पानी निकासी की नालियों को बंद कर दिया गया है। कॉलोनीवासी कई बार नगर निगम में आवेदन दे चुके हैं लेकिन इस ओर किस ने ध्यान नहीं दिया। कॉलोनी के पीछे लॉन के निकासी के पानी से कॉलोनी के घरों में पानी भर रहा है। वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि कॉलोनी के आगे जो कार्य हो रहा है वो छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का है इसमें हम कुछ नही कर सकते।

गहरा नाला उफान पर

नागपुर से छिंदवाड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग एनएच 547 पर विगत 7 सालों से एक गहरा नाला का पुल तैयार नहीं होने के कारण अब गुजरने वाले यात्री खासे परेशान हो रहे हैं। जरा सी बारिश में यह पुल उफान पर आ जाता है। जिससे आवागमन करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को भी यहां सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

इनका कहना है

हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

सौरभ सुमन, कलेक्टर

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source