गोवंश की तस्करी करने वाले आरोपित को भेजा जेल
Publish Date: | Sat, 29 Aug 2020 04:10 AM (IST)
छिंदवाड़ा। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर राकेश कुमार मरावी द्वारा थाना मोहगांव में गोवंश तस्करी के अपराध के आरोपित मुबश्शीर पिता आरिफ कुरैशी (19) निवासी वार्ड नंबर 7 इश्लामपुरा थाना बैरसिया, भोपाल, को अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष शुक्रवार को पेश किया गया। बचाव पक्ष के द्वारा न्यायालय के समक्ष जमानत आवेदन पेश किया गया। जिसका विरोध धर्मेश शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सौंसर के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विधिक तर्को से किया गया। अभियोजन तर्को से सहमत होते हुए न्यायालय ने जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। वारदात 24 अगस्त की है। वाहन चैकिंग के दौरान बस स्टैंड मोहगांव में सौंसर की तरफ से ट्रेलर ट्रक आता दिखा जिसे पुलिस स्टाफ ने वाहन पीछा कर पंद्राखेड़ी रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा। ट्रेलर ट्रक क्रं. एच. आर. -55 क्यू-7250 को चैक करने पर उक्त वाहन में गोवंश ठूस-ठूस कर भरे हुए मिले थे। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए आरोपितगण को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्व किया गया।
वेबिनार के जरिए एसडीओपी को दी विदाई
14
एडीपीओ उमेश पटेल को दी विदाई।
छिंदवाड़ा। सहायक जिला अभियोजन कार्यालय चौरई में पदस्थ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी उमेश पटेल का स्थानांतरण जिला कटनी हो जाने से शुक्रवार को नवीन पदस्थापना के लिए जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक के द्वारा भारमुक्त किया गया।
ज्ञात हो कि उमेश पटेल वर्ष 2015 बैच के अभियोजन अधिकारी हैं और जिला छिंदवाड़ा में उनकी पहली पदस्थापना थी, उनके द्वारा जिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाड़ा में मीडिया सेल प्रभारी व विभिन्ना दायित्वों का निर्वाहन करते हुए कुशल अभियोजन कार्य विभिन्ना न्यायालयों में संपादित किया गया। जिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाड़ा में इस अवसर पर उनके सम्माान में कोरोना संक्रमण काल में फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि मानकों का ध्यान रखते हुए सादगी एवं गरिमापूर्ण विदाई कार्यक्रम ऑनलाईन आयोजित किया गया। जिसमें जिले के समस्त अभियोजन अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा वेबीनार के माध्यम से उन्हें नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं देते हुए सफल एवं सार्थक सेवा कार्य के लिए कामना की गई।
युवक की करंट लगने से मौत
छिंदवाड़ा। निजी शोरूम में काम करने वाले युवक की करंट लगने से मौत हो गई। अस्पताल में मृतक के परिजनों ने शो रूम संचालक पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि बाइक वाशिंग के दौरान युवक को करंट लगा था, परिजनों ने शो रूम संचालक पर आरोप लगाए हैं। मौत के बाद गुस्साए परिजन कोतवाली पहुंचे पुलिस मामले की जांच कर रही है॥
कार ओवरटेक करने के चक्कर में गंवाई जान
फोटो 6
परासिया के चांदामेटा अस्पताल के पास हुआ हादसा
छिंदवाड़ा। कार को ओवरटेक करना भारी पड़ गया। शुक्रवार को सड़क हादसे में चांदामेटा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी समेत दो की मौत हो गई। हादसा परासिया के चांदामेटा अस्पताल के पास हुआ।यहां ओवरटेक के कारण खड़े ट्रक से कार जा टकराई। चांदामेटा थाने पर पदस्थ कांस्टेबल का नाम जय प्रकाश रघुवंशी है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे