Top Story

जिला स्तरीय कार्ययोजना बनाने के लिये विभागीय कार्ययोजना उपलब्ध कराने के निर्देश

छिन्दवाड़ा:  जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों के खिलाफ हिंसा और बाल विवाह की रोकथाम एवं किशोर-किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्ययोजना बनाने के लिये सभी संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में अपनी विभागीय कार्ययोजना महिला एवं बाल विकास विभाग को शीघ्र ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है ।
      कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि बच्चों के खिलाफ हिंसा और बाल विवाह की रोकथाम एवं किशोर-किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत योजना और निगरानी के लिये जिले में किशोर-किशोरियों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास और बच्चों के खिलाफ हिंसा संबंधी सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को एक प्लेटफार्म पर लाकर जिला स्तरीय कार्ययोजना बनाई जायेगी । इससे जिले में किशोर-किशोरियों व बच्चों के खिलाफ हिंसा के मुद्दे संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों का एक साथ संचालन करने के साथ ही निगरानी भी की जा सकेगी । उन्होंने बताया कि जिले में इस कार्ययोजना को अमल में लाने और इसके क्रियान्वयन के लिये संयुक्त निगरानी तंत्र विकसित किया गया है तथा जिले में इस कार्य में तकनीकी सहयोग के लिये नई दिल्ली की सामाजिक संस्था ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड के प्रतिनिधि श्री नीलेश दुबे की जिला समन्वयक के रूप में नियुक्ति की गई है । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही नगरीय विकास, सामाजिक न्याय, पुलिस, जनसंपर्क और श्रम विभाग को शामिल किया गया है ।