Top Story

कीचड़ के कारण सड़क से गुजरना हुआ मुश्किल

Publish Date: | Wed, 12 Aug 2020 04:08 AM (IST)

फोटो 6

वार्ड 47 के निवासियों ने नगर निगम के सब इंजीनियर पर कार्रवाई करने की मांग

छिंदवाड़ा। वार्ड नं. 47 में प्रियदर्शनी कॉलोनी के वार्डवासियों के द्वारा नगर निगम के सब इंजीनियर एवं वार्ड नं. 47 के प्रभारी इंजीनियर भानू सूर्यवंशी की शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रियदर्शनी कॉलोनी में बारिश के चलते सरवैया के मकान से साहू मोहल्ला तक की रोड पर अत्यधिक कीचड़ एवं पानी भर जाने पर उक्त मोहल्ले के वार्डवासियों को आवागमन में अत्यधिक तकलीफ हो रही है। परस्थिति तो ऐसी थी की वार्डवासी अपने घर से भी बाहर नहीं निकल पा रहा था। बाहर से अगर आ भी जाए तो कीचड़ अपने साथ घर पर लेकर आता था। उक्त समस्या का आवेदन आम्रपाली नारनवरे के द्वारा निगम आयुक्त के नाम अपर आयुक्त को दिया था अपर आयुक्त द्वारा कहा गया कि आवेदन में पता सही डालें। निगम के इंजीनियर के द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर निरीक्षण किया जाएगा, कार्य चालू किया जाएगा। सोमवार के दिन नगर निगम के द्वारा उक्त रोड पर पुराव डालने का कार्य शुरू किया गया। कीचड़ अत्यधिक होने के कारण उक्त पुराव भी उस स्थान पर कार्य नहीं कर पाया। परिस्थिति जस की तस बनी रही। इस समस्या को देखते हुए नगर से आए हुए कर्मचारियों के माध्यम से सब इंजीनियर भानू सूर्यवंशी का वार्डवासियों के द्वारा मोबाइल नंबर लेकर सब इंजीनियर को उक्त समस्या के बारे में जानकारी दी गई। क्षेत्रवासी द्वारा कहा गया कि उक्त समस्या की वास्तविकता जानने हेतु आप स्वयं यहां पर आकर देख लें। भानू सूर्यवंशी सब इंजीनियर द्वारा कहा गया कि मैं आपका नौकर नहीं हूं जो वहां आकर देखूं, मैं नहीं आ सकता। ऐसी परिस्थितियों में क्षेत्रवासी के. एल. पवार, चौधरी चंद्रभान, शिवनाथ नारनवरे, अजय पवार, बी.एस. राउत के द्वारा नगर निगम आयुक्त को आवेदन देते हुए भानू सूर्यवंशी सब इंजीनियर के ऊपर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने का आवेदन दिया एवं उचित कार्रवाई की जाने की मांग की।

गृह ग्राम क्यों नहीं लाने दिया आदिवासी नेता का शव

– पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा विधायक कमल नाथ ने भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष एवं अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के दुखद निधन पर गहन संवेदनाएं व्यक्त करते हुए एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी भावनाओं से अवगत कराया है। कमल नाथ ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री के पूर्ण स्वस्थ होने की आशा व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक स्वर्गीय बट्टी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत एवं उसके उपरांत घटित घटनाक्रम का अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व विधायक की मौत के उपरांत जो कुछ भी घटित हुआ है वह यह अत्यंत दुखद है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपने पत्र के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं श्री बट्टी एवं उनकी कार्यशैली से भली भांति परिचित रहे हैं और निश्चित ही भोपाल में उपचार के दौरान पूर्व विधायक के निधन की सूचना भी उन्हें तत्काल ही मिल गई होगी। बट्टी के परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर उनके निज निवास छिंदवाड़ा जिले के ग्राम देवरी में ले जाने का निर्णय लिया, इस हेतु मैंने भी उच्च अधिकारियों से चर्चा कर पार्थिव देह को उनके गृह ग्राम ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी कराई परन्तु मुझे इस बात का दुख है कि अंतिम समय में नियमों का हवाला देते हुए उच्च अधिकारियों ने स्वर्गीय बट्टी का पार्थिव शरीर भोपाल से बाहर नहीं ले जाने दिया। यह घटना भी मेरे लिए दुखद है। श्री नाथ ने अपने पत्र में यह आशा व्यक्त की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनकी इस भावनाओं को समझेंगे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Ram Mandir Bhumi Pujan
Ram Mandir Bhumi Pujan

Source