Top Story

स्वच्छता पर बनाई डाक्यूमेंट्री

Publish Date: | Wed, 12 Aug 2020 04:08 AM (IST)

जुन्नाारदेव। कोविड-19 में अन्य प्रदेशों व शहरों से आए प्रवासी मजदूरों को उनके ही ग्राम में रोजगार उन्मुखी सेवाएं देने पर नई दिल्ली के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जाना है। इस क्रम में विकासखंड की ग्राम ढकर वाड़ी, सातग्वारी व घाना पंचायतों का चयन किया गया। मंगलवार को जिले से 10 सदस्यीय दल ने यहां पहुंचकर विकास कार्यों की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर कई विषयों पर फिल्मांकन किया। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अधिकारी गजेंद्र नागेश के निर्देश पर जिले से आई टीम के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण, मनरेगा में सेल पर्ण, नैनो आर्टिज, नाला सुधारीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशु शेड, बकरी शेड ,मुर्गी सैड, आंगनवाड़ी में दूसरे शहर से आए प्रवासी मजदूर जिन्होंने कोविड-19 बेरोजगारी का दंश झेला है एवं उनके परिवार का इस अवस्था में भरण पोषण हो रहा है इत्यादि विषयों को संकलित कर उक्त ग्राम पंचायतों में डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया गया। कैमरे के समक्ष इन सभी दृश्यों का फिल्मांकन कर दिल्ली ग्रामीण विकास मंत्रालय को प्रेषित किया जाएगा। जनपद पंचायत जुन्नाारदेव की ब्लॉक स्वच्छता कोऑर्डिनेटर सुनीता सिंह ने बताया कि जिले से आई टीम के द्वारा इन सभी विषयों पर फिल्मांकन किया गया है। टीम के द्वारा विस्तार से सभी विषयों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण करने के लिए कैमरा संचालक, स्वच्छ भारत मिशन से जिला समन्वयक सुधीर कृषक, उपयंत्री प्रमोद कनौजिया सहित ग्राम के सरपंच सचिव इस दौरान उपस्थित थे।

प्राथमिक शाला भवन का निर्माण कार्य अधूरा, पूरी राशि निकाली

जुन्नाारदेव। विकासखंड के दूरस्थ पहुंचवहीन ग्राम पंचायत आल मोद के गंगवानी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य में हुए घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल सेन व दर्शन मिगलानी ने गंगवानी पंचायत में सरपंच सचिव व नगर के एक कांग्रेसी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर मौखिक शिकायत की है। दोनों ही नेताओं ने मंगलवार को जनपद पंचायत के सीईओ सुरेंद्र साहू को शिकायत करते हुए भ्रष्टाचार की जांच किए जाने की मांग की है। शिकायत के हवाले से दोनों ही वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बताया कि ग्राम गंगा वानी में सर्व शिक्षा अभियान से 7 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक शाला भवन का निर्माण कार्य किया जाना था यहां विधायक के करीबी नगर के एक कांग्रेसी नेता को पंचायत के सरपंच व सचिव के द्वारा निर्माण कार्य नियमों के विरुद्ध जाकर सौंप दिया गया। निर्माण कार्य अधूरा करते हुए उक्त योजना से पूरी राशि का आहरण ठेकेदार को सचिव व सरपंच द्वारा कर दिया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सी ईओ से भेंट कर मामले में जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

मामला सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ा है। जिसमें हमारे विभाग का हस्तक्षेप कम है। सिर्फ कार्य एजेंसी के रूप में सरपंच सचिव को बतौर एजेंसी बनाई गई थी। फिलहाल मामले में बीआरसी को पत्र लिखकर उनके विभाग के इंजीनियर से जांच कराए जाने की मांग की है।

-इ सुरेंद्र साहू सीईओ , जनपद पंचायत जुन्नाारदेव।

पंच ज अभियान के तहत न्यायाधीशों ने किया पौधारोपण

फोटो 11

जल, जंगल, जमीन, जन एवं जानवर के संरक्षण का लिया संकल्प।

जुन्नाारदेव। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीएस भदौरिया के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति जुन्नाारदेव द्वारा व्यवहार न्यायालय जुन्नाारदेव में पंच, ज अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के घटक जल, जंगल, जमीन, जन एवं जानवर के संरक्षण सुरक्षा और पुनसंवर्धन के लिए पौधरोपण कार्यक्रम संपन्ना हुआ। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोमप्रभा चौहान, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग – 1 रूपेश नाईक एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग – 2 सुधा पांडे द्वारा न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश सोमप्रभा चौहान द्वारा लगाए गए पौधों की उचित देखभाल और उनका संवर्धन विषेश रूप से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पंच ज अभियान के अन्तर्गत तहसील विधिक सेवा समिति जुन्नाारदेव क्षेत्रांतर्गत समस्त पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के माध्यम से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।

अल्प समय के लिए जुन्नाारदेव पहुंचे तपन भौमिक

10

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान।

जुन्नाारदेव। अल्प समय के लिए प्रवास पर पहुंचे पूर्व पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक का जुन्नाारदेव में कार्यकर्ताओं द्वारा साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह कार्यक्रम में दर्शन मिगलानी, शंकर लाल सेन, गौरव सिंह, शिव कुमार राय, प्रमोद बंदेवार, किशोर बरैया, शशिकांत मालवीय, कपिल चौरसिया, मनीष चौरसिया, सन्नाी गोदवानी, विपिन बिंदवारी मुख्य रूप से कार्यक्रम पर उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Ram Mandir Bhumi Pujan
Ram Mandir Bhumi Pujan

Source