Top Story

विभागीय कार्ययोजना उपलब्ध कराने के निर्देश

Publish Date: | Wed, 12 Aug 2020 04:08 AM (IST)

छिंदवाड़ा(नवदुनिया प्रतिनिधि)।

जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों के खिलाफ हिंसा और बाल विवाह की रोकथाम एवं किशोर-किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्ययोजना बनाने के लिये सभी संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में अपनी विभागीय कार्ययोजना महिला एवं बाल विकास विभाग को शीघ्र ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि बच्चों के खिलाफ हिंसा और बाल विवाह की रोकथाम एवं किशोर-किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत योजना और निगरानी के लिए जिले में किशोर-किशोरियों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास और बच्चों के खिलाफ हिंसा संबंधी सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को एक प्लेटफार्म पर लाकर जिला स्तरीय कार्ययोजना बनाई जाएगी। इससे जिले में किशोर-किशोरियों व बच्चों के खिलाफ हिंसा के मुद्दे संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों का एक साथ संचालन करने के साथ ही निगरानी भी की जा सकेगी।

जिले में अभी तक 623.7 मिमी वर्षा दर्ज

छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 623.7 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 534.2 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में मंगलवार सुबह 3.8 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 11 अगस्त को तहसील तामिया में 18, अमरवाड़ा में 7.2, हर्रई में 2, सौंसर में 8, पांढुर्णा में 2.4, बिछुआ में 5, परासिया में 3.1, जुन्नाारदेव में 0.4, चांद में 2.2 और उमरेठ में 1.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाडा में 503.5, मोहखेड में 658.2, तामिया में 580, अमरवाड़ा में 730.2, चौरई में 804.8, हर्रई में 380.2, सौंसर में 673.7, पांढुर्णा में 649.2, बिछुआ में 594.2, परासिया में 649.3, जुन्नाारदेव में 787.8, चांद में 559.6 और उमरेठ में 533.8 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है ।

हितग्राही को 4 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

छिंदवाड़ा। एसडीएम जुन्नाारदेव मधुवंतराव धुर्वे द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र के अंतर्गत तहसील जुन्नाारदेव के ग्राम कोकट डीबाढाना की 6 वर्षीय मनीषा की नदी के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उसके वारिस पिता चूचू वल्द बिसनलाल यादव को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

बीज दुकान का लाइसेंस निलंबित

छिंदवाड़ा। उप संचालक कृषि जेआर हेड़ाऊ द्वारा चौरई के मेसर्स कमलेश कृषि सेवा केन्द्र के मक्का सयाजी-1016 की किस्म का सत्यरूप श्रेणी का बीज अमानक स्तर का पाए जाने पर संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, किंतु विक्रेता द्वारा कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने और बीज नमूना अमानक पाए जाने पर विक्रेता की बीज अनुज्ञप्ति/पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। उन्होंने संबंधित प्रतिष्ठान को निर्देश दिए हैं कि बीज लायसेंस निलंबन अवधि में किसी भी प्रकार के बीजों का क्रय-विक्रय, भंडारण और परिवहन नहीं करें अन्यथा उनका बीज लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Ram Mandir Bhumi Pujan
Ram Mandir Bhumi Pujan

Source