सिल्लेवानी घाटी में गेहूं से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत दो घायल
Publish Date: | Wed, 12 Aug 2020 04:08 AM (IST)
– सुबह हुआ हादसा, घायलों को जेसीबी की मदद से निकला
फोटो-8
उमरानाला पुलिस ने रेस्क्यू कर जेसीबी की मदद से घायलों को बाहर निकला
छिंदवाड़ा। नागपुर मार्ग स्थित सिल्लेवानी घाटी पर लगातार हादसों का सिलसिला चल रहा है ट्रैफिक बढ़ने के साथ ही घाटी पर वाहन पलट रहे हैं। मंगलवार की सुबह नरसिंहपुर से गेहूं भरकर हैदराबाद जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सिल्लेवानी घाटी में पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक अबु पिता वाकर अली (30) निवासी प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रक में बैठे जितेंद्र तथा शिवकुमार गंभीर रुप से घायल हो गए। ट्रक पलटने से उसमें सवार तीनों लोग ट्रक के नीचे दब गए थे, जिन्हें उमरानाला पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला। घटना की जानकारी लगते ही उमरानाला पुलिस मौके पर पहुंची तथा जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा किया गया तथा मृतक के शव व घायलों को निकाला गया। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि सिवनी-नागपुर मार्ग के बंद होने से
मार्ग का छिंदवाड़ा की ओर डायवर्ट किया गया है जिसके कारण जिले में नागपुर मार्ग का ट्रैफिक पांच गुना बढ़ गया है। ट्रैफिक बढ़ने के साथ ही लगातार हादसे सामने आ रहे हैं।
बालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी अंतर्गत ग्राम मुरमारी में घर से गाय चराने निकले बालक राहुल पिता अनिल कुमरे (13) को अज्ञात सफेद रंग के पिकअप वाहन टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बालक को 100 डायल की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक घर से मवेशियों को चराने के लिए निकला था। गांव से बाहर मुख्य मार्ग पार करते समय वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना दोपहर 12 बजे की है घटना के बाद गांव के लोग भी एकत्रित हो गए तत्काल पुलिस की मदद से बालक को जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे