Top Story

Friendship Day 2020 पर दोस्तों के साथ मिलकर देखें ये 5 मूवीज

NBT

फ्रेंडशिप डे 2020 कुछ अलग ही तरह से मन रहा है, क्योंकि इस बार कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए लोग घर में ही रहना प्रिफर कर रहे हैं। हालांकि, इस दिन को बोरियत से बचाने और फ्रेंडिशप डे सेलिब्रेशन का फील लेने के लिए आप मूवीज का सहारा ले सकते हैं। हम बता रहे हैं वो 5 बॉलिवुड मूवीज, जो दोस्ती को दिखाती हैं और जिन्हें आप अपने दोस्तों संग देख सकते हैं।

काय पो छे!

तीन दोस्त जिन्होंने हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ दिया, उन्हें कम्यूनल ताकतें अलग होने को मजबूर कर देती हैं। हालांकि, एक घटना ओमी की जिंदगी को लेकर सोच को बदलकर रख देती है। उसे अहसास होता है कि दोस्ती हर धर्म या राजनीति से ऊपर है।

NBT

कोरोना ने किया दोस्त से दूर, तो यूं मनाएं Friendship Day

सोनू के टीटू की स्वीटी

NBT

दो दोस्त, जो एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं, उनके बीच में अचानक प्यार आ जाता है। इतना ही नहीं दोस्त के सिंगल से मिंगल होने के फैसले से सोनू इतना इफेक्ट होता है कि वह अपनी दोस्ती को बचाने के लिए अलग-अलग ट्रिक्स अपनाने से भी बाज़ नहीं आता। यह स्टोरी दिखाती है कि गहरी दोस्ती में किसी तीसरे के आ जाने पर जलन जैसी चीज भी महसूस होती है और उससे उबरना उतना आसान नहीं होता है।

वो 4 बातें, जो अपने दोस्त से कभी भी नहीं कहना चाहिए

क्वीन

NBT

दोस्ती कब, किससे और कहां हो जाए? इसका किसी को अंदाजा भी नहीं हो सकता है। लेकिन एक बात जरूर है कि अगर फ्रेंड्स का सपोर्ट साथ हो, तो मुश्किल से मुश्किल समय भी आसानी से कट जाता है और व्यक्ति सफल बनता है। कुछ ऐसी ही चीजों को दिखाती है फिल्म ‘क्वीन’ , जिसमें दिल टूटने पर बिखर चुकी रानी की जिंदगी में आए नए दोस्त उसे कॉन्फिडेंट लड़की बनने में मदद करते हैं।

थ्री इडियट्स

NBT

क्या इस फिल्म के बारे में हमें आपको बताने की जरूरत है? शायद ही कोई होगा, जिसने इस फिल्म को नहीं देखा होगा। कॉलेज में अंजान बनकर एंटर हुए तीन लड़के, जो कई तरह के उतार-चढ़ाव को देखते हुए मजबूत दोस्त बन जाते हैं और एक-दूसरे को बेहतर इंसान बनने में मदद करते हैं। सालों तक अलग रहने के बावजूद भी सच्ची दोस्ती कभी भी खत्म नहीं होती है और इसी बात को यह फिल्म दिखाती है।

दिल चाहता है

NBT

स्कूल, कॉलेज, नौकरी और प्यार। इन सब चीजों के फेज़ को हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में फेस करता ही है। इसके साथ वह खुद भी बदलता है और उसकी जिंदगी की प्रायॉर्टी भी। इन सबसे होते हुए कैसे दोस्ती भी बदलती है और फ्रेंडशिप को चैलेंजिंग बनाती है, यह इस फिल्म में देखा जा सकता है।