Top Story

कोरोना ने किया दोस्त से दूर, तो यूं मनाएं Friendship Day

NBT

कोविड-19 के चलते लोगों का खास दिनों को सेलिब्रेट करने का तरीका बदल चुका है। अब लोग स्पेशल डेज़ पर भी हेल्थ की चिंता करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर आमने-सामने मिलना अवॉइड कर रहे हैं। फ्रेंडशिप डे पर भी जहां दोस्त पहले से ही हैंगआउट करने और घूमने का प्लान बनाते थे, वहीं अब वे अब एक-दूसरे से मिल भी नहीं पा रहे हैं। अगर आप भी अपने दोस्त से दूर हैं, तो दिल छोटा न करें, क्योंकि हम बता रहें हैं आपको वो तरीके, जिससे आप दूरी के बावजूद इस दिन को खास बना सकेंगे।

विडियो कॉल

मेसेज और कॉल नहीं, अपने जिगरी यार को विडियो कॉल करें। अब तो कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ग्रुप कॉल में भी ज्यादा मेंबर्स जोड़ने का ऑप्शन देते हैं, यानी आप अपने पूरे ग्रुप के साथ मिलकर विडियो पर बात कर सकते हैं।

कोई गुस्सैल तो कोई हंसमुख मिजाज, जब ऐसे दोस्तों से पाला पड़ने पर बदल जाती है जिंदगी

सेम कपड़े
सभी दोस्तों को मेसेज ड्रॉप करें और उन्हें एक रंग के कपड़े पहनने के लिए कहें। उदाहरण के लिए आप सभी येलो, ब्लैक या वाइट कलर की टी-शर्ट या टॉप पहन सकते हैं। इसके बाद एक तय समय पर विडियो कॉल करें और कॉल के दौरान ही स्क्रीन कैप्चर फीचर की मदद से सभी की तस्वीर अपने मोबाइल में ले लें। इसे सभी के साथ शेयर करें और चाहें तो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें।

पुरानी दोस्ती वालों के बीच ही देखने को मिलती हैं ये 5 बातें

ऑनलाइन कार्ड
मिल नहीं पा रहे हैं, इसलिए कार्ड नहीं दे पा रहे? कोई बात नहीं। आप चाहे तो खुद अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर खास कार्ड प्रिपेयर कर सकते हैं, जिसमें आप अपने दोस्तों की तस्वीरें ऐड कर सकते हैं और इन्हें फ्रेंड्स को मेल या फिर वॉट्सऐप आदि कर सकते हैं।

वो 4 बातें, जो अपने दोस्त से कभी भी नहीं कहना चाहिए

डीपी और स्टेटस
अपने दोस्तों के साथ की तस्वीरों का कोलाज बनाएं और उसे अपनी डीपी में लगाएं। इसे चाहे तो सोशल मीडिया पर भी शेयर करें और अपने दिल की बातें शेयर करें। यह तोहफा आपके दोस्तों को भी काफी पसंद आएगा।