सांसद के आदर्श गांव में बांध और तालाब फूटे, 10 दिन बाद भी शुरू नहीं हुई जांच
Publish Date: | Tue, 01 Sep 2020 04:04 AM (IST)
लीड–
– विधायक ने लगाए घटिया निर्माण के आरोप, मामला विधानसभा में उठाने की चेतावनी
– बांध में पीचिंग नहीं की, नदी के पत्थरों का किया उपयोग
फोटो—-31 बीईई 8 एवं 2
बैतूल। ग्राम बांसपुर में विधायक ने फूटे तालाब और बांध का किया निरीक्षण।
फोटो—-31 बीईई 3
बैतूल। बांसपुर में बड़े नाले पर 43 लाख रुपये की लागत से बना बांध फूट गया।
बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
प्रधानमंत्री के प्रकल्प पर बैतूल के सांसद ने जिस गांव को गोद लेकर आदर्श बनाने की योजना बनाई है उसे जिम्मेदार अफसर पलीता लगाने में जुट गए हैं। गांव में करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर बनाए गए बांध और तालाब पहली बारिश भी नहीं झेल पाए। बांध की दीवार पानी के साथ बह गई। तकनीकी गुणवत्ता को दरकिनार कर निर्माण कार्य किए जाने के कारण शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचने के मामले में स्थानीय विधायक ने नाराजगी जताई। एक सप्ताह पहले मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर डाला। सांसद और विधायक ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, लेकिन तालाब और बांध फूटने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने जांच शुरू करने की जहमत तक नहीं उठाई है।
घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी को सांसद दुर्गादास उइके ने आदर्श गांव बनाने के लिए गोद लिया है। इस गांव में नवंबर 2019 से लेकर जून 2020 तक करीब डेढ़ करोड़ रुपये से 1 बांध और 5 तालाबों का निर्माण किया गया। 21 अगस्त को हुई बारिश में एक के बाद एक 5 तालाब फूटते चले गए और आखिर में आधा करोड़ की लागत से बनाया गया बांध भी पानी में बह गया।
नदी के पत्थरों का किया उपयोगः
ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी के बांसपुर में 42 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से बड़े नाले पर बांध का निर्माण किया गया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के द्वारा इसका निर्माण कार्य जनवरी 2020 में प्रारंभ किया गया था और कार्य पूरा होने के बाद उसमें पानी जमा भी किया जा रहा था। 21 अगस्त की सुबह बारिश का पानी बांध में जमा हो गया और तकनीकी गुणवत्ता को दरकिनार कर निर्माण किए जाने के कारण उसकी मुख्य दीवार फूट गई। बांध फूटने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ब्रम्हा भलावी ने देखा कि नदी के पत्थरों का उपयोग दीवार में किया गया था। इतना ही नहीं मुख्य दीवार में काली मिट्टी बिना पिचिंग किए डाल दी गई थी जिससे बांध में पानी जमा हुआ परंतु उसका रिसाव प्रारंभ हो गया और दबाव बढ़ते ही बांध फूट गया।
निर्माण पूरा नहीं होने का दावा कर रहा विभागः
ग्राम बांसपुर के बड़े नाले पर 43 लाख रुपये की लागत से बांध का निर्माण मनरेगा से जनवरी माह में कार्य शुरू किया गया और बारिश से पहले पूरा कर दिया गया था। पानी भराने के बाद बांध के फूट जाने पर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री यह दावा कर रहे हैं कि निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ था। बांध के वेस्टवियर और पिचिंग का कार्य नहीं हो पाया था। विभाग के इस दावे पर विधायक ब्रह्मा भलावी ने सवाल उठाया है कि काम पूरा नहीं हुआ था तो फिर बांध में पूरा पानी भरने कैसे दिया गया।
एक के बाद एक तालाब भी बहेः
ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी में जनपद पंचायत के तकनीकी अफसरों की निगरानी में 5 तालाबों का निर्माण किया गया था। पहली बारिश में ही तालाब निर्माण में बरती गई खामियों के कारण वे फूट गए। ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पिपरी में तालाब 24.95 लाख की लागत से तालाब का निर्माण 1 नवंबर 2019 को काम शुरू किया गया। इसके साथ ही ग्राम कान्हावाड़ी में रहमत के खेत के पास तालाब 14.13 लाख 1 दिसंबर 2019 को काम शुरू किया गया था। ग्राम कान्हावाड़ी में ही रमेश के खेत के पास 14.95 लाख रुपये की लागत से तालाब का निर्माण 16 अक्टूबर 2019 को प्रारंभ किया गया था। इसके अलावा 15 लाख रुपये की लागत एवं 13.25 दो अन्य तालाबों का निर्माण भी इसी साल पूरा किया गया था। तकनीकी अफसरों की लापरवाही से निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया जिससे वे बह गए।
अब तक दल ही बना पाया प्रशासनः
सांसद के आदर्श गांव में 21 अगस्त को बांध और तालाब फूटने के मामले में सांसद दुर्गादास उइके ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर से मांग थी कि तकनीकी अफसरों से इन कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करें। इसके बाद विधायक ब्रम्हा भलावी ने भी मौके का निरीक्षण कर जांच करने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद भी 10 दिन बीतने पर प्रशासन केवल जांच टीम बनाने का ही दावा कर रहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर तीन सदस्यीय दल का गठन किया गया है। इस दल को जल्द ही जांच प्रारंभ करने और प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
– एमएल त्यागी, सीईओ जिला पंचायत बैतूल।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे