संग्रहण केंद्रों पर पहुंचाई भगवान गणेश की प्रतिमाएं, विसर्जन शुरू
Publish Date: | Tue, 01 Sep 2020 04:04 AM (IST)
बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अनंत चतुर्दशी की इस साल दो दिन होने के कारण सोमवार से ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया। तिथि के भ्रम के कारण आज नदी के घाटों पर पुलिस जवान भी तैनात नहीं थे। इसके चलते कई श्रद्धालुओं ने सीधे नदी पर पहुंच कर विसर्जन किया। कुछ ने नपा के संग्रहण केंद्रों पर प्रतिमाएं दीं। अधिकांश श्रद्धालु हालांकि मंगलवार को ही प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे।
कोरोना प्रकोप के चलते इस साल गणेशोत्सव पर अन्य बरसों की तरह माहौल नहीं रहा, लेकिन घर-घर प्रतिमाएं स्थापित कर पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना में श्रद्धालु जुटे रहे। रविवार से ही हवन-पूजन भी शुरू हो गए थे। इस साल अनंत चतुर्दशी की 2 दिन है। मुहूर्त के हिसाब से सोमवार से ही अनंत चतुर्दशी शुरू हो गई है, जबकि शासकीय अवकाश मंगलवार को है। यही कारण है कि श्रद्धालुओं ने सोमवार से ही प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू कर दिया। नपा ने संग्रहण केंद्र की योजना मंगलवार की बनाई थी, लेकिन जब आज से ही विसर्जन होते देखा तो संग्रहण केंद्रों पर आनन-फानन में व्यवस्थाएं कीं और प्रतिमाएं लेना शुरू किया। इसी तरह आज घाटों पर पुलिस या नपा के जवान भी नजर नहीं आ रहे थे। ऐसे में कई श्रद्धालुओं ने सीधे नदी पर ले जाकर भी प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया। कई श्रद्धालुओं ने नदी पर जाने या फिर नपा के संग्रहण केंद्रों पर प्रतिमाएं देने की बजाय अपने-अपने घरों पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया। अधिकांश प्रतिमाएं कल विसर्जित की जाएंगी। नपा के सभी 22 संग्रहण केंद्र भी सुबह से ही सक्रिय रहेंगे। इन सेंटरों पर ट्रैक्टर-ट्राली मौजूद रहेंगी। प्रत्येक सेंटर पर 1 प्रभारी और 5 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इनके द्वारा श्रद्धालुओं से प्रतिमाएं प्राप्त कर पूरे सम्मान के साथ नदी में ले जाकर विसर्जन किया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार वैसे मंगलवार को अनंत चतुर्दशी का मुहूर्त तो 9.41 बजे तक ही है, लेकिन देर शाम तक विसर्जन होता रहेगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे