Top Story

केकेएफ ने दिए 11 हजार की सहायता राशि

Publish Date: | Wed, 02 Sep 2020 04:11 AM (IST)

छिंदवाड़ा। कीर्तिश केयर फाउंडेशन, केकेएफ के सचिव संदीप जैन, संयुक्त सचिव तरुण तिवारी, फाउंडर मेंबर धर्मेंद्र साहू एवं फाउंडर मेंबर ऋषभ स्थापक ने कोरोना आपदा में ग्यारह हजार की सहयोग राशि का चेक कलेक्टर सौरभ सुमन को भेंट किया एवं 1000 फेस मास्क नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को सहयोग स्वरूप सौंपा।

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने किया दौरा

फोटो 8

भाजपा नेताओं ने की किट वितरित

छिंदवाड़ा। बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों को मदद करने के उद्देश्य से भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता अतिवृष्टि से पीड़ित परिवारों के रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौरई विधानसभा के ग्राम कौवाखेड़ा, बेलगांव, नोरीबर्रा, बांडीढाना, खैरघाट, चांद, आमटा, रमपुरी टोला, बादगांव पहुंचकर बेघर हुए 500 परिवारों के 2500 सदस्यों को गर्म कपड़े, साड़ियां, बच्चों के कपड़े, फुल पेंट, शर्ट, कंबल,शॉल वितरित किए। पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने सभी प्रभावित लोगों एवं किसानों को ढांढस बंधाया और सरकार से हर संभव मदद दिलवाने की बात कही और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में किसी भी प्रभावित परिवारों को परेशान होने नहीं दिया जाएगा । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में चर्चा हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही पीड़ित किसानों एवं बेघर परिवारों को हुए नुकसान का सर्वे कर शासन से मदद पहुंचाई जावेगी । श्री साहू ने कहा कि एक ओर पूरे जिले में भाजपा का एक एक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों को मदद कर रहा है दूसरी ओर इस संकट की घड़ी में कांग्रेस विधायक कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source