जहां देखा, वहां तबाही का मंजर देखाः नकुल नाथ
Publish Date: | Wed, 02 Sep 2020 04:11 AM (IST)
सांसद नकुल नाथ ने किया हवाई सर्वे
फोटो 4
हेलिकॉप्टर से सर्वे करते सांसद नकुल नाथ
फोटो 5
हवाई सर्वे के दौरान नजर आ रही बर्बाद फसल की तस्वीर
फोटो 6
चांदामेटा में एक मकान की दीवार गिरने से डेहरिया परिवार के तीन लोगों की मौत हुई, परिवार की बच्ची से मिलते नकुल नाथ
छिंदवाड़ा। मैंने जहां देखा वहां तबाही का मंजर देखा। ये कहना है सांसद नकुल नाथ का, छिंदवाड़ा में मंगलवार को हेलिकॉप्टर के जरिए हवाई सर्वे करने के बाद श्री नाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने बर्बादी का ऐसा मंजर नहीं देखा। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखूंगा। महाकौशल में छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा बर्बादी छिंदवाड़ा में हुई है। लिहाजा सीएम से ज्यादा से ज्यादा मुआवजे की मांग करूंगा। उन्होंने पूरे जिले का हवाई दौरा कर क्षति का आंकलन भी किया और अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों व अन्य आमजन से उनका दर्द जाना, समझा और भरपूर सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन देने के साथ ही कहा कि मैं आपके साथ हूं।
गत दिनों लगातार 48 घंटे हुई भीषण बारिश के साथ ही जन धन, पशुधन व फसलों की हुई बर्बादी की जानकारी मिलते ही हवाई सर्वेक्षण का निर्णय लिया।
ग्राम पारडी (पांढुर्णा) में की किसानों से चर्चा
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद नकुल नाथ ने संतरांचल क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। पांढुर्णा ब्लाक के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र पारडी पहुंचकर सांसद ने खेतों का निरीक्षण करने के उपरांत सैकड़ों की संख्या में अपनी उजड़ी फसलें हाथों में लिए किसानों से चर्चा की। कृषक यशवंत बारंगे ने सोयाबीन की फसल को पहुंची क्षति का हाल बताते हुए कहा कि सोयाबीन सहित मक्का, ज्वार, गन्नाा व संतरा फसलो को सर्वाधिक हानि हुई है।
चांदामेटा पहुंचकर संध्या के आंसू पोछे
चांदामेटा के वार्ड क्रमांक 1 निवासी किरण डेहरिया, उनकी पुत्री साक्षी डेहरिया व भतीजे आदित्य की छत ढहने से हुई मौत के बाद सांसद ने चांदामेटा पहुंचकर परिवार की एक मात्र शेष बेटी संध्या से भेंटकर उसका हाल जाना और कहा कि वे उसके संरक्षक है और जब भी कोई भी आवश्यकता होगी वह अधिकारपूर्वक उन्हे अवगत कराएं।सांसद ने संध्या को व्यक्तिगत तौर पर 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
अमरवाड़ा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कुदवादी पहुंचकर खेतों का जायजा लिया तथा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों से चर्चा की। कृषक रामेश्वर उइके, देवकीनंदन मिश्रा, रामदास उइके सहित अन्य किसानों ने सांसद को फसल की बर्बादी की दास्तां सुनाई। अमरवाड़ा रिंग रोड पहुंचकर खेतों का स्थल निरीक्षण भी किया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे