Top Story

प्रदेश में एक दिन में 42 मौत, अब तक 1.13 लाख संक्रमित फिर भी लापरवाही

प्रदेश में एक दिन में 42 मौत, अब तक 1.13 लाख संक्रमित फिर भी लापरवाही- छह दिन से 10 फीसद से ज्यादा बनी है संक्रमण दर भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि प्रदेश में कोरोना को लेकर भयावह स्थिति बनती जा रही है। मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे के बीच प्रदेश के 26 जिलों में 42 मरीजों की मौत हुई है। 24 घंटे में मौत का अब तक ये सबसे बड़ा आंकड़Source