किचन की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे चोर, लॉकर में रखा पांच तोला सोना चुराया
फोटो 12 किचन की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे चोर, तिजोरी से पांच तोला सोना चुराया
सौंसर। नगर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। बीती रात मोहगांव रोड स्थित नगर की ज्योतिबा फुले कॉलोनी में चोरों ने किचन की खिड़की की ग्रिल काटकर घर के अंदर प्रवेश किया और आलमारी के लॉकर में रखे नकद 20 हजार रुपये और 5 तोला सोना चोरीSource