Top Story

ट्रकों से तिरपाल चोरी करने वाले आरोपित पकड़ाए

परासिया। शिवपुरी थाना क्षेत्र में ट्रकों से तिरपाल और डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा। आरोपितों से माल भी बरामद किया गया है। थाना प्रभारी अंजना मरावी ने टीम के साथ आरोपितों को पकड़कर माल जब्त किया। गौरतलब है कि वेकोलि की खदानों में कोयला लेने के लिए जाने वाले ट्रकों से डीजल और तिरपाल चोरी की थी । सीआइएसएफSource