मंडी टैक्स के विरोध में बांधी काली पट्टी, सोशल मीडिया पर विरोध कराया दर्ज
Publish Date: | Sun, 06 Sep 2020 04:08 AM (IST)
व्यापारियों व तुलावटी हमालों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम एसडीएम
को सौंपा ज्ञापन
फोटो-11
छिंदवाड़ा। अनाज व्यापारी संघ के आव्हान पर कुसमेली मंडी, गांधी गंज में
अनाज व किराना व्यापारियों, तुलावटी हमालों ने दाएं हाथ पर काली पट्टी
बांधकर मंडी टैक्स का विरोध किया। विरोध के चलते तकरीबन 500 व्यापारियों
ने काली पट्टी बांधकर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया तथा अपना
विरोध दर्ज कराया। हमाल तुलावटी संघ के पदाधिकारी सुनील डेहरिया ने मंडी
टैक्स के विरोध में गांधी गंज में शनिवार की शाम 4 बजे महात्मा गांधी
प्रतिमा के सामने हड़ताल के उद्देश्य का व्याख्यान एवं मंडी शुल्क का
विरोध किया। व्यापारियों व हमाल तुलावटियों ने विरोध दर्ज करने के बाद
अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अतुल सिंह को
सौंपा। अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि हम
केंद्र सरकार के अध्यादेश एवं मॉडल एक्ट का समर्थन करते है हमारी लड़ाई
मंडियों के अस्तित्व की रक्षा हेतु मंडी टैक्स कम कर 0.50 प्रतिशत करने
की है। अपना विरोध दर्ज कराने तथा ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के वरिष्ट
गोपाल राठी, उमेश अग्रवाल, कलिराम साहू, नीरज पाटनी, रवि बटाविया, अशोक
संचेती, आशु डागा, नरेश साहू, जिगनेश शाह, सोनू केवलारी, भावेश शाह, आकाश
साहू, संजय जैन, रितेश सूचक, श्रीकांत भंडारी, भावेश मिश्रा, सुनील
डेहरिया हमाल प्रतिनिधि, तुलावटी, मुनीम उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे