Top Story

गणित विषय में नवाचार के लिए शाहिद अंसारी को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

Publish Date: | Sun, 06 Sep 2020 04:08 AM (IST)

फोटो 13

राष्ट्रपति ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिक्षक शाहिद अंसारी को प्रदान किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

फोटो 9

महेश चंद्र चौधरी कक्ष में मीटिंग लेते रहे, शिक्षक को देने वाला प्रशस्ति पत्र रखा रहा

छिंदवाड़ा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को पहली बार वर्चुअल तरीके से आयोजित पुरस्कार समारोह में देश भर के 47 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार समारोह में श्री कोविंद द्वारा छिंदवाड़ा के एनआईसी कक्ष में चलचित्र के माध्यम से जिले के परासिया विकासखंड के ग्राम खिरसाडोह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शाहिद अंसारी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रपति श्री कोविंद से पुरस्कार मिलने के बाद जबलपुर संभाग के आयुक्त महेश चंद्र चौधरी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शाहिद अंसारी का शॉल, श्रीफल और पुष्पमाला से अभिनंदन करते हुए उन्हें भारत सरकार से प्राप्त प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने अपने भाषण में पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए स्कूली शिक्षा में गुणात्मक रूप से सुधार लाने के लिए शिक्षकों द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।

सोशल मीडिया पर है अलग पहचान

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े ने बताया कि शिक्षक शाहिद अंसारी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए एक अलग पहचान रखते हैं। वे चांटामेटा नगर के सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. एसए अंसारी के बड़े सुपुत्र हैं। उन्हें राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार एवं नवाचारी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शिक्षक श्री अंसारी ने अपने स्वयं के व्यय पर थ्री इन वन प्रोजेक्टर का निर्माण कर शाला में अध्यापन कराया। गणित विषय की कठिन अवधारणाओं के वीडियो दिखाकर छात्रों को अध्यापन कराया जिसमें गणित विषय के शिक्षण की सहायक सामग्री जैसे दो चर राशि वाले रैखिक समीकरण का हल ज्ञात करना, वृत्त का क्षेत्रफल ज्ञात करना, डाइस के द्वारा निर्देशांक ज्यामिति, चक्रीय चतुर्भुज की अवधारणा स्पष्ट करना, एलईडी. बल्ब के माध्यम से वृत्त से संबंधित कठिन अवधारणाओं को स्पष्ट करना आदि से पढ़ाई कराने के तरीके में बदलाव किया । शिक्षक श्री अंसारी द्वारा सोशल मीडिया के अंतर्गत व्हाट्सएप ग्रुप और यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से पढ़ाई कराकर शिक्षा में नवाचार किया। इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत उनके मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर मॉडल चयनित हुए।

अंदर चलती रही बैठक, बाहर खड़े रहे शिक्षक

शिक्षक शाहिद अंसारी को राष्ट्रपति ने वर्चुअल तरीके से पुरस्कृत किया। वहीं कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी इस दौरान बैठक लेते रहे। एनआईसी कक्ष में सम्मान प्राप्त करने के बाद शिक्षक को खुद कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में खड़े रहना पड़ा। इसके लिए साथ आए शिक्षकों ने नाराजगी भी जाहिर की।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source