लोगों की जान बचाना पहली प्राथमिकताः कमिश्नर
Publish Date: | Sun, 06 Sep 2020 04:08 AM (IST)
फोटो 8
छिंदवाड़ा। विधायक सुजीत चौधरी से चर्चा करते कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी। इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद रहे।
छिंदवाड़ा। जबलपुर संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ सुविधाओं संबंधी समीक्षा बैठक संपन्ना हुई। संभागीय कमिश्नर श्री चौधरी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए हर संभव प्रयास करें। हमारी पहली प्राथमिकता है लोगों की जान बचाना। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से संक्रमण नहीं फैले, लोग संक्रमित न हो, इसके लिए हर संभव उपाय करें। उन्होंने मेडिसन की उपलब्धता के साथ ही प्लाजमा थेरेपी की शुरुआत करने के निर्देश दिए और कहा कि हर संभव तरीके से यह प्रयास करें कि मौत को रोका जाए किसी भी स्थिति में कोविड-19 से मौत नहीं हो। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सकों और कर्मचारियों को सक्रियता और सतर्कता से कार्य करने के लिए प्रेरित करें। जिससे वे ज्यादा से ज्यादा अच्छी तरह से काम कर सके। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं, उन्हें हटाए और जो अच्छा काम करते हैं उनका सम्मान करें। इसके अलावा श्री चौधरी ने चौरई में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान चौरई विधायक सुजीत चौधरी ने बाढ़ प्रभावितों की समस्या के बारे में अवगत कराया। संभागायुक्त श्री चौधरी ने बैठक में निर्देश दिए कि एक बेहतर कम्युनिकेशन प्लान बनाए जिसमें एक कंट्रोल रूम व डेस्क बोर्ड भी बनाएं। वीडियो कॉल के माध्यम से मरीजों के परिजनों से बात भी कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज की लैब में प्रतिदिन 500 से अधिक सैंपल की जांच करें। सैंपल लंबित नहीं रखें, क्योंकि सैंपल लंबित रहने से सैंपल खराब होने की संभावना रहती है। भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थित रूप से पलंग सहित बेहतर बेड व्यवस्था की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई को सुचारू बनाए रखें। श्री चौधरी ने छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ सुविधाओं के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज में स्थित कोविड-19 के सैंपल की जांच के लिए स्थापित लैब का अवलोकन किया और सैंपल की जांच की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लैब में प्रतिदिन 500 से अधिक सैंपल की जांच करने और कोई भी सैंपल जांच के लिए लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे