अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग
Publish Date: | Sun, 06 Sep 2020 04:08 AM (IST)
छिंदवाड़ा। शिक्षक दिवस के अवसर पर अतिथि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा अपनी लंबित मांग नियमितीकरण को लेकर एवं कोरोना वायरस के समय का वेतनमान प्रदान करने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अपनी मांगों को जल्द से जल्द प्रदेश सरकार पूर्ण करें इसे लेकर जिला अतिथि शिक्षक संघ छिंदवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कहार ने बताया कि प्रदेश में कई वर्षों से अल्प वेतनमान पर कार्य कर रहे हजारों अतिथि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए कई वर्षों से अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है जो लगातार 12 वर्षों से अपनी सेवाएं देकर अनेकों छात्र छात्राओं का भविष्य को बना चुके हैं किंतु आज इन्हीं अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। श्री कहार ने बताया कि वैसे तो 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन सारा भारत शिक्षक दिवस को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर पर्व को मनाते हैं और शिक्षकों का सम्मान कर उनके किए गए कार्यों का उल्लेख कर गुरू और शिष्य के बीच गूण रहस्यों को साझा करते हैं। किंतु लगभग 12 वर्षों से सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को सरकार के द्वारा आज तक कुछ भी लाभ प्रदान नहीं किया गया। शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया और प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द उपचुनाव के पहले प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों का कोरोना संक्रमण काल समय माह मई जून-जुलाई और अगस्त का वेतन प्रदान करने एवं अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। यदि समय पर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो छिंदवाड़ा जिला अतिथि शिक्षक संघ 20 सितंबर के बाद जिले में आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव , जिला मीडिया प्रभारी योगेश चौरसिया , राम वर्मा, हरिराम सूर्यवंशी, सुनील विश्वकर्मा , गोपी वेल बंसी, नारायण राऊत, रमाकांत पवार , कन्हैया पवार , रागिनी कश्यप , कीर्ति सोनी, साधना सोनी , आदि अतिथि शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
सीएम और सांसद को लिखा पत्र
छिंदवाड़ा। सिंगरोड़ा समाज के अध्यक्ष की मंशानुरूप समाज सचिव, धनकुमार सिंगारे ने सीएम शिवराज चौहान एवं सांसद नकुल नाथ को पत्र लिखा। जिसमें धनकुमार ने मांग की है कि विगत दिनों में हुई बाढ़ आपदा से जिले में निवासरत सिंगरोड़ा जाति के लगभग 1200 मछली एवं सिंघाड़ा उत्पादक मछुआरों की सिंघाड़े की फसल पूर्ण रूप से बह चुकी है तथा लगभग 80 फीसद मछली भी अधिक बारिश के कारण बह चुकी है। मछली एवं सिंघाड़ा उत्पादक किसान, प्रदेश सहकारिता विभाग से स्थानीय लोगों के साथ पंजीकृत समितियां गठित कर जिला मत्स्य पालन विभाग से नदी एवं तालाब पट्टे पर क्रय करते हैं, जिसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि भी जमा करवाई जाती है। ऐसी स्थिति में विगत दिनों हुई बारिश से पूरे देश में सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा जिला प्रभावित हुआ है, इसलिए प्रशासन से जिला सिंगरोड़ा समाज संघ ने निवेदन किया है कि समाज में निहित मछली एवं सिंघाड़ा उत्पादक परिवारों की शीघ्र अतिशीघ्र इस भारी क्षति का उचित आंकलन कर हमारे सिंगरोड़ा समाज के परिवारों को मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा सिंगरोड़ा समाज के क्षतिग्रस्त किसानों के प्रति बरती जा रही उदासीनता पर भी ध्यान दिया जाने की मांग की है।
—
पीजी कॉलेज की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी
छिंदवाड़ा। शासकीय स्वशासी पीजी कॉलेज की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी हो गया है। यह टाइम टेबल केवल स्वशासी पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के नियमित तथा एटीकेटी या पूरक प्राप्त विद्यार्थियों के लिए हैं। 10 से 12 सितंबर के बीच स्नातक और 14 से 19 सितंबर के बीच स्नातकोत्तर कक्षाओं के पेपर स्वशासी कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड होंगे। 5 दिन में उत्तर लिखकर 16 से 22 सितंबर के बीच उत्तर पुस्तिका पीजी कॉलेज में जमा करनी होगी। स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) नियमित अध्ययनरत और एटीकेटी प्राप्त विद्यार्थियों की परीक्षाओं का टाइम टेबल प्राचार्य पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा तथा स्वशासी प्रकोष्ठ के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी किया गया। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. अमिताभ पांडे ने बताया कि शासकीय स्वशासी पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा की मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोविड 19 के दृष्टिगत जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा आयोजन किया जा रहा है जिसकी समय सारणी जारी की गई है। दिनांक 10, 11 व 12 सितंबर को क्रमशः बीए , बीकॉम , बीबीए , बीएससी तथा बीसीए फाइनल ईयर तथा 14, 15 व 16 सितंबर को क्रमशः एमए एमकॉम व एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के सभी प्रश्न पत्र वेबसाइट अपलोड किए जाएंगे। पी.जी. विषयों के एटीकेटी के पेपर 18 से 21 तथा यूजी कक्षाओं के पूरक विषयों के पेपर 22 और 23 सितंबर को अपलोड किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को ओपन बुक सिस्टम से उत्तर लिखकर एक सप्ताह के अंदर निर्धारित तिथि में उत्तर पुस्तिका पीजी कॉलेज के उन विभागों में जमा करनी है जिस विभाग के वे विद्यार्थी है।
ऐसी रहेगी उत्तर पुस्तिकाः परिक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका हेतु केवल लाइनिंग वाले ए 4 साइज के पेज का उपयोग करना है। उत्तर पुस्तिका का कवर पेज वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, उस पेज को डाउनलोड करके विद्यार्थी हर उत्तर पुस्तिका में लगाएंगे तथा अपना विवरण भरेंगे साथ ही अपने प्रवेश पत्र की प्रति भी उत्तर पुस्तिका के साथ अनिवार्यता लगाना होगा। स्वशासी महाविद्यालय छिंदवाड़ा के ऐसे विद्यार्थी जो जिले से बाहर रहते हैं वे विद्यार्थी स्पीड पोस्ट से निर्धारित समय सीमा में उत्तर पुस्तिका भेज सकेंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे