बैंक मैनेजर करता था छेड़खानी, देता था जान से मारने की धमकी महिलाओं ने बैंक के मैनेजर के खिलाफ खोला मोर्चा,
बैंक मैनेजर करता था छेड़खानी, देता था जान से मारने की धमकी
लेकर बैंक के सामने व कलेक्ट्रेट की नारेबाजी
छिंदवाड़ा। शनिवार को सत्कार चौक स्थित निजी बैंक तथा कलेक्ट्रेट
पहुंचकर महिलाओं ने धरना दिया तथा बैंक के मैनेजर पर कार्रवाई की
मांग की है। महिलाओं ने आरोप लगाते हुए राज्यपाल का नाम प्रशासन को
ज्ञापन सौंपा है कि बैंक का मैनेजर विशाल पाठक ने एक महिला के साथ
छेड़खानी की तथा महिला के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
महिलाओं ने ज्ञापन में बताया कि पीड़ित महिला को बैंक मैनेजर शारीरिक
संबंध बनाने के लिए धमकी देता था। महिला के साथ 13 अगस्त की शाम छेड़खानी
की थी। पीड़ित महिला ने बैंक मैनेजर के खिलाफ 7 जुलाई को पुलिस अधीक्षक
को शिकायत की थी, लेकिन उसके बाद भी बैंक मैनेजर पर कार्रवाई नहीं हुई।
शनिवार को महिलाएं पहले तो कलेक्ट्रेट पहुंची तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
सौंपा, फिर बैंक के सामने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का उग्र रूᆬप
देख पुलिस भी मौके पर पहुंची महिलाओं को पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का
आश्वासन दिया, जिसके बाद उनका प्रदर्शन शांत हो ।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे