दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ियों की आंख बने प्रशिक्षक प्रवीण
Publish Date: | Sat, 05 Sep 2020 04:10 AM (IST)
दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ियों की आंख बने प्रशिक्षक प्रवीण (स्टेट डेस्क के ध्यानार्थ )
-शिक्षक दिवस पर विशेष
भोपाल। ललित नारायण कटारिया
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए।
कबीरदासजी की उक्त पंक्तियों में गुरु के महत्व को दर्शाया है। राजधानी में भी एक ऐसा ही गुरु है, जिसने अपने शिष्यों का जीवन संवारने के लिए खुद का कॅरियर दाव पर लगा दिया है। भोपाल के लालघाटी स्थित श्री ब्लिस पैरा एंड ब्राइट फाउंडेशन के प्रशिक्षक प्रवीण भटेले प्रदेश के 18 दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को जूडो में पारंगत कर रहे हैं। 2017 में स्थापित इस अकादमी में खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण के अलावा रहने और भोजन की निश्शुल्क व्यवस्था है। प्रवीण का लक्ष्य है कि ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतें। इन खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिले, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम ने बदली राह
प्रवीण पूर्व में भोपाल के एक निजी स्कूल में 15 साल तक खेल शिक्षक के पद पर रहे। इसके बाद असम प्रांत के एक केंद्रीय विद्यालय में उनका चयन हुआ। यहां दो साल नौकरी भी की। 2017 में जब वे भोपाल आए तो दृष्टिबाधित खिलाड़ी पूनम शर्मा से मुलाकात हुई। पूनम में उन्हें भविष्य का प्रतिभावान खिलाड़ी दिखा। केंद्रीय विद्यालय की नौकरी छोड़कर असम से भोपाल लौटे। यहां उन्होंने श्री ब्लिस फाउंडेशन की स्थापना की। यहां पूनम की प्रतिभा को तराशना शुरू किया। कड़ी मेहनत का सुखद फल मिला। पूनम ने चार साल में 7 अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 2 स्वर्ण सहित कुल तीन पदक जीते। अब वह टोक्यो पैरा ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही हैं। वर्तमान में कुल 18 दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पत्नी जूडो खिलाड़ी
प्रवीण की पत्नी बिट्टू शर्मा भी शीर्ष जूडो खिलाड़ी हैं। वह एशियन गेम्स की पदक विजेता होने के साथ ही विक्रम व विश्वामित्र पुरस्कार जीत चुकी हैं। बिट्टू भोपाल में पुलिस में सीएसपी पद पर कार्यरत हैं, वह मप्र खेल अकादमी में कोच भी रह चुकी हैं। अकादमी स्थापित करने में प्रवीण की पत्नी ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया। लॉकडाउन में खिलाड़ियों का अभ्यास जारी रहे। इसके लिए भारतीय नेत्रहीन जूडो संघ के सहयोग से सभी खिलाड़ियों के घरों प्रवीण ने गद्दे पहुंचाने के साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया था।
इन खिलाड़ियों को किया तैयार
पूनम शर्मा, स्वाति शर्मा, कपिल परमार, ऐहतराम अली, एकता, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र यादव, सरिता चौरे, जानकी बाई, अमित, ललित, पप्पू, नीरज शर्मा, अनिल, राकेश डेहरिया, पुष्पराज, पंकज व अरूण मालवीय।
फोटो कैप्शन
01 बीपीएल 01
भोपाल। बाएं से प्रशिक्षक प्रवीण भटेले, खिलाड़ी नीरज और पूनम शर्मा के साथ। नवदुनिया
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे