Top Story

लोडिंग ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार पर पलटा, दंपती की मौत

Publish Date: | Sat, 05 Sep 2020 04:07 AM (IST)

फोटो- 12

सौंसर से अपने गांव सावंगा जा रहे थे दंपती।

छिंदवाड़ा। शुक्रवार की शाम पांच बजे सौंसर से लोधीखेड़ा मार्ग पर जाम नदी के समीप तेज रफ्तार लोडिंग ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपती पर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार नितेश पिता श्यामसुंदर भुजाड़े (27) तथा उसकी पत्नी नेहा भुजाड़े (21) की घटना स्थल पर मौत हो गई। ट्रक लोधीखेड़ा से सौंसर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान दंपती को बचने का मौका ही नहीं मिल पाया। हादसे के तत्काल बाद वहा मौजूद लोगों ने दंपती को ट्रक के नीचे से निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन प्रयास विफल रहे आखिरकार पुलिस मौके पर पहुंची तथा जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा कराया गया। जिसके बाद दंपती के शव को बाहर निकाला जा सका था। दंपती के बैग से टीकाकरण का कार्ड मिला जिसमें उनकी बच्ची का नाम लिया था दंपती की दो वर्ष की मासूम बच्ची है जो अपने माता पिता का घर पर इंतजार कर रही थी।………………………….

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

छिंदवाड़ा। चौरई थानाअंतर्गत ग्राम झिलमिली में ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। चौरई टीआई शशि विश्वकर्मा ने बताया कि झिलमिली के समीप ट्रक ने दोपहर 12 बजे बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे मे बाइक सवार वेदीराम डेहरिया निवासी छपारा सिवनी की मौके पर मौत हो गईं। ट्रक के पीछे चके में आने के कारण यह हादसा हुआ है पुलिस ने ट्रक जब्त किया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक छिंदवाड़ा से सिवनी जा रहा था इसी दौरान सिवनी जाते ट्रक की चपेट में युवक आ गया था।

बाढ़ से पीड़ित लोगों को खाद्य सामग्री का किया वितरण

छिंदवाड़ा। लोनी बर्रा में विगत दिनों बाढ़ आने से अपने आसियाने के घिर जाने से अपना सब कुछ खो देने वाले लोग जिनके पास खाने के खाद्य पदार्थ एवं अपनी कीमती सामान बाढ़ के पानी में बह जाने समस्या से झूज रहे हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों की पीड़ा को देखते हुए ग्राम बम्हनी लाला के ज्वाला सिंह पटेल ने अपने परिवार एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के साथ पीड़ित परिवारो के बीच लोनी बर्रा एवं लोनी में पीड़ित परिवारों को चावल एवं दाल तथा प्रत्येक परिवारों को एक एक हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर ज्वाला सिंह पटेल, अजित पटेल, नीरज पटेल, वीरेंद्र रघुवंशी, अमित रघुवंशी, वीरेंद्र पटेल, पुनाराम रघुवंशी, उदय सराठे, रेखन सिंह रघुवंशी, अजय जैन, सन्तोष कहार आदि ने लोनी बर्रा पहुचकर खाद्य सामग्री वितरण किया।

कॉलेज में शुरू हो गई दाखिले की दौड़

छिंदवाड़ा। शहर के कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया के पहले दौर में स्नातक यूजी में प्रवेश प्रकिया 5 अगस्त को प्रारंभ हो चुकी है एवं पीजी स्नातकोत्तर की प्रक्रिया 13 अगस्त से प्रारंभ हो गई थी। जिसमें यूजी स्नातक की लिस्ट 3 सितंबर गुरुवार को अंडर ग्रेजुएशन कोर्स (यूजी) में सीट अलॉटमेंट जारी हो गई है। इसके बाद विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 8 सितंबर तक ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी। रजिस्ट्रेशन में एनसीसी, एनएसएस,कल्चरल सहित अन्य सर्टिफिकेट का वेटेज लेना चाहते हैं तो इसका मेंशन रजिस्ट्रेशन के दौरान करें। इसके साथ ही इन सर्टिफिकेट को वेरीफि केशन के लिए भी लेकर जाएं। यदि रजिस्ट्रेशन के दौरान इन सर्टिफि केट की जानकारी नहीं दी तो बाद में इनका अधिभार नहीं मिल पाएगा। यदि कोई दिव्यांग है तो दिव्यांगता के प्रमाण पत्र का जिक्र कर एडमिशन में अधिभार ले सकते हैं।

अब नहीं रहेगा रविवार का लॉकडाउन

जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक संपन्ना

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक संपन्ना हुई। बैठक में श्री सुमन द्वारा भारत सरकार और राज्य शासन द्वारा कोविड-19 से बचाव व संक्रमण के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक रविवार और रात्रिकालीन लॉकडाउन को समाप्त करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । समिति द्वारा सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि वर्तमान में ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए क्वारंटाईन सेंटर बनाए गए हैं तथा सरपंच और सचिव को यह दायित्व सौंपा गया है कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो क्वारंटाईन सेंटर में उसे 14 दिन तक रखें तथा कोरोना वायरस या अन्य किसी बीमारी के लक्षण पाए जाने पर चिकित्सा टीम के माध्यम से समुचित उपचार कराएं। उन्होंने आई.एल.आई., मॉडरेड और गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के उपचार की व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

जैव विविधता क्विज की ऑनलाइन दी गई जानकारी

छिंदवाड़ा। कोविड -19 संक्रमण के दौर में ऑनलाइन बैठकों और जानकारियों के प्रेषण का दौर जारी है। आगामी 5 अक्टूबर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता के पंजीयन, पाठ्य सामग्री वितरण तथा प्रतियोगिता किस तरह सम्पन्ना होगी,इसकी जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छिंदवाड़ा जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो को एक वेबीनार के माध्यम से दी गई। जैव विविधता बोर्ड भोपाल ,लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल तथा वन विभाग म.प्र.शासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. एन.बी.ए.,आई.आई.एफ.एम.तथा मध्यप्रदेश टूरिज्म काउंसिल द्वारा भी आयोजन की सहमति प्रदान की गई है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन तथा अखिल भारतीय वन सेवा के वनमंडलाधिकारी अखिल कुमार बंसल पूर्व वनमंडल छिन्दवाड़ा के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। सम्पूर्ण प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जायेगी प्रतियोगिता के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द चौरागड़े द्वारा वेबीनार के माध्यम से जिले के प्राचार्यो को संबोधित किया गया। जिसमें समस्त संस्थाओं के विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। अपने संबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता में सहभागिता के साथ -साथ अपने -अपने विद्यालयों को हरा भरा बनाने की अपील की गई। वेबीनार में नोडल अधिकारी अब्दुल हक खान ,प्राचार्य अनिल नासेरी ,एस.के.बघेल, विनोद तिवारी, क्विज मास्टर धीरेन्द्र दुबे एवं सुशील चौरसिया ने भी उपस्थित प्राचार्यगण को पंजीयन और प्रतियोगिता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। यह बताया गया कि पंजीयन के बाद 5 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व विद्यार्थी जैव विविधता बोर्ड की वेबसाईट पर डेमो क्विज भी खेल सकते हैं और प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी कर सकते हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source