Top Story

जुन्नाारदेव विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा

Publish Date: | Sat, 05 Sep 2020 04:07 AM (IST)

जुन्नाारदेव। क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा कर फसल नुकसान का आंकलन किया। विधायक ने नवेगांव क्षेत्र का दौरा कर अत्यधिक वर्षा व बाढ़ से फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने फसल नुकसान से प्रभावित किसानों से उनकी फसल को नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक ने पीड़ित किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि कृषि विस्तार अधिकारी को उनके द्वारा शीघ्र निर्देशित कर फसल के हुए नुकसान का प्रकरण बनाकर मुआवजे हेतु प्रेषित करने की बात कही जाएगी। विधायक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि किसानों को 40 हजार प्रति एकड़ के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाए। यदि किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिलाया जाता है तो उनके द्वारा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोगों की संख्या बढ़ाने हेतु सौंपा ज्ञापन

जुन्नाारदेव। नगर के साउंड एसोसिएशन एवं बैंड पार्टी, हलवाई, लाइटिंग इत्यादि काम से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपते हुए सांस्कृतिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 से अधिक नागरिकों की संख्या बढ़ाने हेतु अनुमति दिए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा। समिति के समस्त सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आगामी दिनों में नवरात्र पर्व प्रारंभ हो रहा है। जिसमें प्रतिदिन रात्रि जागरण व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ऐसे में यहां निर्धारित संख्या में नागरिकों को एकत्रित किया जाना मुश्किल है। इस हेतु नागरिकों की संख्या बढ़ाए जाने की अनुमति दी जाए। ज्ञापन में समिति के सदस्यों ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में संगीत कलाकार, सांस्कृतिक कलाकार, गायक, वादन, डीजे, लाइट, टेंट एसोसिएशन, झांकी, बैंड, बाजा, मूर्तिकार और कार्यक्रम आयोजक अन्य सभी संगीतकार जिनका नवरात्रि में के आयोजन करने से ही उनके परिवार का भरण पोषण होता है। ऐसे लोग अधिकतर गरीब परिवार से संबंध रखते हैं ज्ञापन सौंपते हुए समिति सदस्यों ने कहा कि कोविड-19 हेतु भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें 100 व्यक्तियों अनुमति दी गई है। ऐसे में किसी भी प्रकार के आयोजन करने समिति के सदस्य सक्षम नहीं है। कम से कम 500 लोगों की अनुमति प्रदान करने हेतु समिति के नागरिकों ने सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा।

जेसीबी मशीन से खराब सड़क को अस्थाई रूप से किया दुरुस्त

जुन्नाारदेव। नगर के सुकरी उमरिया मार्ग पर रेलवे की ओर से बनाए गए अंडर ब्रिज का बीते दिनों ठेकेदार के गलत निर्माण व लापरवाही पूर्ण कार्य करने के कारण सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। क्षतिग्रस्त सड़क से प्रतिदिन ग्रामीणों सहित अन्य नागरिकों को आवागमन करने व वाहन परिचालन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रेलवे की ओर से आई ओ डब्ल्यू विभाग के द्वारा यह काम रेलवे के ठेकेदार को दिया गया था। जिसने सड़क में बगैर बेस बनाए ही डामरीकरण कर दिया। जिसके कारण भारी बारिश में जल निकासी नहीं होने के चलते सड़क भारी वाहनों के दबाव से दब रही थी। इस पर आई.ओ.डब्लू. के अधिकारी वीके शुक्ला ने संज्ञान लेते हुए जेसीबी की मदद से उखड़ी हुई उबड़ खाबड़ सड़क का समतलीकरण कराकर इसे दुरुस्त करवाया। फिलहाल ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भोग रहे ग्रामीणों व राहगीरों को राहत देते हुए अधिकारी द्वारा सड़क का अस्थाई रूप से दुरस्तीकरण कर इसे बेहतर बना दिया गया है।

बीआरसी कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन

जुन्नाारदेव। जनपद शिक्षा केंद्र जुन्नाारदेव में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश अनुसार अशासकीय शालाओं के संचालकों को सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में छात्र-छात्राओं के नामांकन में अंतर संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2018-19 में दर्ज परंतु 2019- 20 में छात्र-छात्राओं के अंतर के वास्तविक कारण संबंधी जानकारी निर्धारित समय सीमा में दिए जाने हेतु निर्देश दिए गए। इस दौरान बैठक में विकासखंड स्रोत समन्वयक ओपी जोशी ने अनुपस्थित संचालकों की शालाओं की मान्यता समाप्त किए जाने संबंधी पत्र वरिष्ठ कार्यालय कार्यालय को प्रेषित किए जाने की बात कही।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source