संचालकों की बैठक में निर्णय के बाद आज से चल सकती हैं बसें
Publish Date: | Mon, 07 Sep 2020 04:03 AM (IST)
– टैक्स माफी के बाद अब किराया बढ़ाने और डीजल के दाम कम करने की मांग
फोटो- 6
छिंदवाड़ा। बस स्टैंड पर खड़ी बस।
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश सरकार ने बस संचालकों की मांग के बाद बसों का पांच माह का टैक्स माफ करने का निर्णय लिया है। शासन के निर्देश पर भी संचालक बसों का संचालन नहीं कर रहे थे। इस पर शासन ने शुक्रवार को पांच महीने का टैक्स माफ कर दिया। संचालकों ने शनिवार से बसों का संचालन शुरू नहीं किया। अब उनकी मांग है कि डीजल का मूल्य कम किया जाए। परिवहन विभाग भी लगातार बस संचालकों से बातचीत कर बसों का संचालन शुरु करने का प्रयास कर है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। शासन के निर्णय को लेकर बस संचालकों एक बैठक कर सोमवार से बस संचालन का निर्णय ले सकता है।
बस संचालक डीजल का मूल्य कम करने और किराया बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं। पूर्व में शासन ने बस संचालकों को यह सुविधा दी थी कि वह पिछले तीन माह का टैक्स चुकाए बिना वर्तमान माह का परमिट ले सकते हैं, लेकिन फिर भी बस संचालकों अपनी मांग पर अड़े रहे। पिछले चार माह से ज्यादा समय हो चुका है बसों के पहिए थमे हुए हैं। परिवहन विभाग की बातचीत के बाद बस संचालकों कई मार्गों पर बसों के संचालन की बात कर रहे हैं, जबकि कई बस संचालकों बस के रख रखाव में जुट गए हैं। उनका कहना है कि बस चार माह से खड़ी हैं ऐसे में उनको दुरुस्त किया जाएगा उसके बाद ही संचालन होगा।
चालक व परिचालक को खाद्यान पात्रता पर्चीः
परिवहन विभाग में पंजीकृत 363 चालक व परिचालकों को शासन की खाद्यान पात्रता पर्ची में शामिल किया गया है। उन्हें भी प्रतिमाह शासन की योजना के तहत आपूर्ति विभाग राशन उपलब्ध कराएगा। सितंबर माह से उन्हें योजना का लाभ मिलने लगेगा। इसके साथ ही राज्य शासन के टैक्स माफ करने के बाद अब चालक परिचालक भी अपनी कई मांगें बस संचालकों के सामने रख रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें भी बस संचालकों नियुक्ति पत्र दे तथा जितने दिन बसों का संचालन नहीं हुआ है उतने दिनों की क्षतिपूर्ति राशि उन्हें दी जाए।
शासन के निर्देश के बाद सोमवार से बसों का संचालन हो सकता है। बस संचालकों ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी बसें चार माह से खड़ी हैं वह उनका मेंटनेंस करेंगे, इसके बाद संचालन होगा। बस संचालकों यूनियन बैठक कर संचालन का निर्णय लेंगे। इसके साथ ही परिवहन विभाग में पंजीकृत 363 चालक परिचालक को शासन की खाद्यान पात्रता पर्ची का लाभ खाद्य विभाग द्वारा दिया जाएगा।
– सुनील कुमार शुक्ला, आरटीओ, छिंदवाड़ा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे