Top Story

युवावस्था के बदलाव परिभाषित करती है 'आयरा'

Publish Date: | Tue, 01 Sep 2020 04:05 AM (IST)

फोटो 6

पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह मौजूद रहे।

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। एक बच्ची के बचपन से लेकर युवावस्था तक मानसिक और शारीरिक बदलाव को लेकर बालिका जागृति पर आधारित पुस्तक आयरा का विमोचन सोमवार को हुआ। इस पुस्तक की लेखिका नाजीरिया निवासी इडोंग हैं। किताब का हिंदी अनुवाद सुवर्णा दीक्षित ने किया है। किताब में कार्टून और लेख के जरिए बालिका के विकास के बारे में बताया गया है। मुश्किल दिनों में युवती किस तरह अपना ख्याल रखे।

समाज सेवा को समर्पित अग्रणी संस्था कीर्तिश केयर फाउंडेशन, केकेएफ के स्थानीय बिंद्रा कॉलोनी स्थित ऑफिस में नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह, समाजसेवी विजय झांझरी एवं रोटरी अध्यक्ष दिलीप पाटनी ने किताब का विमोचन किया। केकेएफ के नितिन जैन ने बताया कि कलेक्टर सौरभ सुमन को कोरोना आपदा के अंतर्गत केकेएफ संस्था ग्यारह हजार का चेक भेंट करेगी। गौरतलब है कि इस वर्ष गणपति उत्सव में छिंदवाड़ा के महाराजा गणराज वेलफेयर सोसाइटी के साथ कीर्तिश केयर फाउंडेशन ने कुल 22 सौ इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का विधिवत वितरण किया था, इस अनूठे कार्य एवं सोच को सम्मानित करते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ द रिकॉर्ड, लंदन में छिंदवाड़ा का नाम दर्ज हुआ है, जिसका कंफर्मेशन लेटर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने जारी किया। केकेएफ द्वारा एक हजार मास्क नगर निगम को भेंट किए गए। साथ ही साथ पर्यावरण को समर्पित संस्था कदम द्वारा प्रत्येक रविवार को एक पौधे का रोपण किया जाता है, इस कार्य का समर्थन करते हुए अब प्रतिमाह चार ट्री गार्ड केकेएफ फाउंडेशन द्वारा कदम संस्था को प्रदान किए जाएंगे। फाउंडर सदस्य पवन श्रीवास्तव और सचिव संदीप जैन ने बताया कि कार्यालय परिसर में औद्योगिक कॅरियर काउंसिलिंग, इंग्लिश कोचिंग क्लासेस, कंप्यूटर ट्रेनिंग एवं लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ। रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिलीप पाटनी ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ी सोच के साथ केकेएफ प्रारंभ हुआ है। इस अवसर पर जी बी जामकर एवं नरेंद्र जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source