खिरसाडोह पंचायत ने बनाई घटिया सड़क व दीवार, सात लाख की वसूली होगी
Publish Date: | Mon, 07 Sep 2020 04:03 AM (IST)
परासिया (नवदुनिया न्यूज)। बीते कई दिनों से खिरसाडोह पंचायत को लेकर गर्माई राजनीति में जांच प्रतिवेदन ने नया मोड़ ला दिया है। अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पंचायत के कामों में गड़बड़ियां पाई गई हैं। सड़क और बाउंड्रीवॉल निर्माण में गड़बड़ी के आरोपों की जांच में शिकायत सही पाई गई। पंचायत से छह लाख 95 हजार रुपये की वसूली की जाएगी।
ग्रामीणों ने पंचायत के कार्यों की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद सहायक यंत्री जी एन भगत, खंड पंचायत अधिकारी रमेश वासनिक, दिनेश जोहरे उपयंत्री ने जांच कर प्रतिवेदन सौंपा। जांच दल ने शिकायतकर्ता परसू दीपक विश्वकर्मा, जमुना पवार, शरफत अली मोनू माहोरे सरपंच उपसरंपच और अन्य पंचो के समक्ष शिकायत के बिंदुओं की जांच की।
सड़क का गुुणवत्ताहीन निर्माणः
जांच प्रतिवेदन में फग्गू पवार के घर से बायपास रोड तक 13 लाख की लागत से बनी सीसी रोड की गुणवत्ता खराब पाई। स्थल निरिक्षण में पाया गया कि कार्य घटिया हुआ है। वियरिंग कोट पूरी तरह उखड़ गया है। तकनीकी मांपदडों का ध्यान नहीं रखा गया। इस कार्य में छह लाख 15 हजार 480 अस्सी रुपये की राशि वसूली योग्य पाई गई। आबादी भूमि पर पैसे लेकर पट्टा बेचने की शिकायत में कोई साक्ष्य नहीं मिल हैं।
मोक्षधाम चारदीवारी निर्माण में गड़बड़ीः
रैयत वाड़ी मोक्षधाम के एक लाख की बाउंड्रीवॉल निर्माण बगैर राशि आहरण के आरोप सही पाए गए। 50 मीटर में से 26 मीटर लंबाई पर कार्य कराया गया। सरपंच ने तहसीलदार के स्थगन आदेश के कारण काम रोका होना बताया। 70 हजार का कार्य होना इसमें पाया गया है। 82 हजार की राशि वसूली योग्य पाई गई है। इसके अलावा देवरीढाना में कपिल धारा के ध्वस्त कुएं को नवंबर 2020 तक बनाने का आश्वासन दिया गया। फर्जी तरीके से राशि आहरण और आय व्यय का लेखा जोखा न होने की शिकायत निराधार पाई गई।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे