Top Story

आज सौंसर विधायक मोहखेड़ विकासखंड के ग्रामों में करेंगे दौरा

Publish Date: | Wed, 09 Sep 2020 04:12 AM (IST)

सौंसर। विगत दिनों अगस्त-सितंबर में अतिवृष्टि बारिश एंव बाढ़ से प्रभावित हुए फसल नुकसानी एवं अन्य छति को लेकर सौंसर विधायक विजय चौरे मोहखेड़ विकासखंड के विभिन्ना ग्रामों में दौरा कर किसानों एवं अन्य पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। सौंसर विधायक विजय चौरे बुधवार को अपने निज निवास सौंसर से कार प्रस्थान कर सुबह 11ः30 बजे ग्राम लहगडुआ पहुंचेंगे। इसके बाद 12 बजे बीसापुर खुर्द, 12ः30 बजे तुर्कीखापा, 1 बजे गोहजर, 1ः30 बजे सारंगबिहरी, 2 बजे झिरिया, 2ः30 बजे पिंडरई, 3 बजे पारतलाई पहुचेंगे. ततपश्चात कांग्रेस पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ से मुलाकात वापस 6 बजे सौंसर लौंट जाएंगे।

निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ ऑनलाइन आयोजन

उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर के छात्राओं ने मारी बाजी

सौंसर। तहसील विधिक सेवा समिति सौंसर के द्वारा नगर के छात्र छात्राओं के लिए चित्रकला एवं निबंध ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा अध्यक्ष बी एस भदौरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविंद कुमार गोयल के मार्गदर्शन में ओर अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति एवं न्यायाधीश शालिनी शर्मा सिंह के मार्गदशन में ऑनलाइन निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्ना हुई। शिक्षक दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर एवं शासकीय डीकेएम हायर सेकंडरी स्कूल मोहगांव में आयोजित की गई थी। इसमें 74 छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लेकर अपनी रचनाओं की प्रस्तुतियां दी गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर की छात्रा कु.तेजस्वी नारायण सिंह टिंगने, द्वितीय स्थान कुमारी सानिया हनीफ मंसूरी,तृतीय स्थान कुमारी भक्ति रामभाऊ बालके ओर डीकेएम स्कूल मोहगांव में प्रथम स्थान कुमारी निधि बनाटे, द्वितीय स्थान कुमारी पलक नरेंद्र सिंह, तृतीय स्थान कुमारी पूनम कुभरे ने प्राप्त किया है। वहीं मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर के 48 छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की गई, जिसमे प्रथम स्थान कुमारी श्रुति देवीदास निकम, द्वितीय स्थान कुमारी भाग्यश्री कुंजाराम पराड़कर व तृतीय स्थान कुमारी दीक्षा शंकर सूर्यवंशी द्वारा प्राप्त किया गया। चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर के बालिकाओं के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शाला परिवार की ओर से उनका स्वागत सत्कार किया गया है, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य रविंद्र मांगे, सूर्यकीर्ति काले ने बताया कि पांच माह से छात्र शाला में नहीं आ पा रहे फिर भी छात्रों ने बहुत उत्साह उमंग से भाग लेकर घर मे ही बेहतरीन शिक्षाप्रद चित्र बनाए तथा निबंध लिखे।

अधिकारियों ने किया अंबाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण

सौंसर। वन विभाग के अंबाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एरिया का वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया, अंबाड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी जी.पी. मांझी ने बताया कि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अंबाड़ा क्षेत्र में पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिसमें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अभय कुमार पाटिल म.प्र.भोपाल, वनमंडलाधिकारी दक्षिण वनमंडल छिंदवाड़ा साहिल गर्ग,उप वन मंडलाधिकारी ए. के. महाले का समावेश था, उच्च अधिकारियों के द्वारा परिक्षेत्र अंबाडा के अंतगर्त कक्ष क्र.1838 में मनरेगा योजना मे बांस वृक्षारोपण 12500 पौधे रोपित किये जिसका निरीक्षण किया, तथा वन महिला स्वाहा सहायता समिति की महिलाओं से रूह बरूह होकर योजना के संबंध मे विस्तृत चर्चा कर सरल भाषा में समझाईश दी गई, साथी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अंबाड़ा क्षेत्र में किए गए कार्यों की उच्च अधिकारियों के द्वारा प्रशंसा की गई।

6 प्रस्तावों पर लगी मुहर

सौंसर। मंगलवार को नगर पालिका परिषद सौंसर के सभागृह में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को संपन्ना हुई। बैठक में विभिन्ना विषयों को लेकर नपा सभापतियों और अधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में चर्चा की गई, बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्‌मण चाके, सभापति शेषराव निंमजे, आसिफ पठान, संजय हनवते, श्रीमती शोभा चौधरी, श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा, नगर पालिका उपयंत्री अरुण कोल्हे, श्रीमती अपेक्षा वर्मा,अनिल दत्त शर्मा उपस्थित थे, बैठक के दौरान नगर के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ कोरोणा से कैसे बचा जा सकता है और नगर की साफ-सफाई आदि को लेकर चर्चा की गई।

परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

बैठक के दौरान नगर विकास को लेकर विभिन्ना मुद्दों पर चर्चा की गई, साथ ही छह प्रमुख प्रस्ताव पर प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में मुहर लगाई गई। जिसमें विधायक निधि अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 संजय नगर में बुद्ध विहार के पास सामुदायिक भवन का अतिरिक्त निर्माण कार्य की दरों सुकृति,विधायक निधि के अंतर्गत संजय नगर में हनुमान मंदिर के पास में सामुदायिक भवन का अतिरिक्त निर्माण कार्य, ऑनलाइन जेम के माध्यम से विद्युत सामग्री की गई कार्रवाई का अनुमोदन, फायबर पेशाब घर क्रय करने, गजानन कॉलोनी में टंकी चालू करने हेतु आवश्यक सामग्री से विक्रय करने एवं पुलिस थाना परिसर में नवनिर्मित आवास हेतु प्रतिमाह जलकर शुद्ध कराने आदि का लेकर प्रस्ताव लिया गया,प्रेसिडेंट इन काउंसिल बैठक के दौरान वार्ड क्रमांक 8 में गौशाला निर्माण अंतर्गत प्रेम सिंह का कार्य पूर्ण किया गया है तथा विद्युत पोल लगाए जाने का कार्य आरंभ है जिसे जल्द से जल्द पूरा करने एवं गौशाला का शुभारंभ आदि को लेकर भी चर्चा की गई।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source