Top Story

आदर्श ग्राम कान्हवाड़ी में धरती में उतरेगी पानी की एक-एक बूंद

आदर्श ग्राम कान्हवाड़ी में धरती में उतरेगी पानी की एक-एक बूंद-00 – हैंडपंपों पर बना रहे सोकपिट, गायों को पानी उपलब्ध कराने रखे जा रहे टांके बैतूल। नवदुनिया प्रतिनिधि बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के सांसद आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी में पानी की एक बूंद भी व्यर्थ नहीं बहेगी। हर घर में बन रहे सोकपिट वाले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से बारिशSource