Top Story

महिलाओं ने विरोध कर बंद कराई मांस की दुकान

जुन्नाारदेव। शहर के रिहायशी इलाके वार्ड नंबर 5 में नई खुल रही मांस की दुकान को वार्ड की महिलाओं ने विरोध कर दर्ज कर बंद करा दिया। महिलाओं के बार-बार निवेदन करने पर भी संचालक अपनी दुकान को नियमित रूप से संचालित करने की बात कर रहा था। इससे गुस्साई महिलाओं ने रविवार को दुकान पर पुलिस प्रशासन को बुलवाकर दुकान बंद कराई। इसकेSource