मास्क नहीं लगाने वाले 55 लोगों से 5500 रुपये जुर्माना वसूला
Publish Date: | Wed, 07 Oct 2020 04:13 AM (IST)
होशंगाबाद। मंगलवार को इंदिरा चौक पर तहसीलदार निधि चौकसे, सीएमओ माधुरी शर्मा व नगरपालिका के कर्मचारियों ने बिना मास्क लगाए घूम रहे 55 लोगों पर जुर्माना कर 5500 रुपये वसूल किए हैं। सीएमओ माधुरी शर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की है घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रकोप बढ़ रहा है। बुद्धिमानी में ही सावधानी है। मास्क का प्रयोग करें एवं दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। नगरपालिका के दल में शैलेंद्र साहू, सुनील अवस्थी, बृजेश सारवान, शेख सिकंदर, राजेश दीवान, मुकेश कदम एवं नगर पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

