कोरोना संक्रमण से बचना है तो मास्क ही पहनना है
Publish Date: | Wed, 07 Oct 2020 04:13 AM (IST)
फोटो 10 सिद्धार्थ ताम्रकार रहवासी
फोटो 11 सत्यम गढ़ेवाल, रहवासी
फोटो 12 बंटी प्रजापति, रहवासी
फोटो 13 सपन गुहा, रहवासी
फोटो 14
नव दुनिया के अभियान से प्रेरित होकर खादी ग्रामोद्योग के प्रकाश वाहने ने एडीएम को मास्क सौंपे।
छिंदवाड़ा। कोरोना को भगाना है तो मास्क ही पहनना है, इस अभियान की हर ओर सराहना हो रही है। खादी ग्रामोद्योग के मैनेजर प्रकाश वाहने ने मास्क तैयार करवाए हैं। एक हजार मास्क उन्होंने प्रशासन को दिए हैं, ताकि वो जरूरतमंदों को मास्क वितरित कर सकें। बड़ी संख्या में लोगों को भी मास्क वितरित किए जा रहे हैं। प्रकाश वाहने ने बताया कि नवदुनिया के अभियान मास्क ही वैक्सीन है, ये बहुत प्रेरणादायक है। हम इस अभियान की सराहना करते हैं। वहीं बड़ी संख्या में युवा भी न सिर्फ मास्क पहन रहे हैं, बल्कि दूसरे लोगों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
वर्जन
नव दुनिया का अभियान बहुत ही सराहनीय है। हम न सिर्फ मास्क पहन रहे हैं, बल्कि लोगों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सिद्धार्थ ताम्रकार, रहवासी
—-
मैं लोगों से अपील करता हूं कि मास्क पहनकर ही निकलें। हर रास्ते से गुजरने वाले को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहा हूं।
सत्यम गढ़ेवाल, रहवासी
—-
जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती है, मास्क ही सबसे बेहतर वैक्सीन है। शारीरिक दूरी बनाकर रखें, लोगों के लिए फिलहाल यही विकल्प है।
बंटी प्रजापति, रहवासी
—
नव दुनिया का अभियान बहुत ही सराहनीय है, ह
सपन गुहा, रहवासी
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

