Top Story

राजस्व प्रकरण सुलझाने में हुजूर एसडीएम सुस्त, नायब तहसीलदार एमपी नगर रहीं अव्वल

Publish Date: | Tue, 06 Oct 2020 04:07 AM (IST)

राजस्व प्रकरण सुलझाने में हुजूर एसडीएम सुस्त, नायब तहसीलदार एमपी नगर रहीं अव्वल-

– कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को प्रगति सुधारने की दी नसीहत

भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि

तहसील हुजूर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण शहर की अपेक्षा यहां संक्रमण कम फैला। इसके बाद भी हुजूर तहसील में पदस्थ एसडीएम क्षितिज शर्मा राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने में सुस्त नजर आ रहे हैं। राजस्व न्यायालय शुरू होने के बाद उन्होंने केवल 30 प्रतिशत लंबित मामले ही सुलझाए हैं। वहीं एमपी नगर नायब तहसीलदार वृत्त-2 मामले निपटाने में अव्वल निकली हैं, उनकी प्रगति शत-प्रतिशत रही। नायब तहसीलदार टीटी नगर, एसडीएम गोविंदपुरा और एसडीएम शहर सर्किल भी प्रकरण निपटाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यही वजह है कि उनकी प्रगति क्रमशः 34, 43 व 43 प्रतिशत है। यह स्थिति तब है जब अनलॉक -5 शुरू हुए पांच दिन बीत चुके हैं। ऐसे में बीते छह माह से राजस्व प्रकरण सुलझने का इंतजार कर रहे लोगों को राहत नहीं मिल रही है। इधर, कलेक्टर अविनाश लवानिया की प्रगति रिपोर्ट 168 प्रतिशत पर है। उन्होंने पूर्व के लंबित 208 प्रकरणों के अलावा 326 अन्य प्रकरणों का भी निराकरण किया।

इन मामलों से जुड़े सर्वाधिक प्रकरण लंबित

नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अपील, नजूल एनओसी, शस्त्र लाइसेंस, जमीन विवाद और कब्जों के प्रकरण।

इन पांच अधिकारियों का काम अव्वल

अधिकारी – कुल प्रकरण – निराकृत – लंबित – प्रगति

नायब तहसीलदार वृत्त-4 एमपी नगर – 70 – 70 – 0 – 100 प्रतिशत

नायब तहसीलदार एमपी नगर – 127 – 107 – 20 – 84 प्रतिशत

अपर तहसीलदार टीटी नगर – 212 – 171 – 41 – 81 प्रतिशत

तहसीलदार टीटी नगर – 436 – 338 – 98 – 78 प्रतिशत

अपर कलेक्टर दक्षिण – 413 – 309 -104 – 75 प्रतिशत

ये पांच अधिकारी काम में पिछड़े

अधिकारी – कुल प्रकरण – निराकृत – लंबित – प्रगति

– एसडीएम हुजूर – 806 – 239 – 567 – 30 प्रतिशत

– नायब तहसीलदार टीटी नगर – 223 – 75 – 148 – 34 प्रतिशत

– एसडीएम गोविंदपुरा – 186 – 80 – 106 – 43 प्रतिशत

– एसडीएम शहर सर्कल – 209 – 90 – 119 – 43 प्रतिशत

– अपर तहसीलदार हुजूर वृत्त-2 – 2672 – 1164 – 1508 – 44 प्रतिशत

यह है जिले की स्थिति

कुल प्रकरण – 26822

निराकृत – 15673

लंबित प्रकरण – 11149

तीन माह से लंबित – 7566

तीन से 6 माह तक लंबित – 832

6 माह से 1 वर्ष तक लंबित – 2569

1 से 2 वर्ष तक लंबित – 378

2 से 5 वर्ष तक लंबित – 35

5 वर्ष से अधिक लंबित – 0 (कोई नहीं)

जिले की प्रगति – 58 प्रतिशत

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

ipl 2020
ipl 2020

Source